नई दिल्ली: MG मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई MG M9 इलेक्ट्रिक लग्ज़री MPV लॉन्च की थी, और अब कंपनी एक और धमाकेदार लॉन्च के लिए तैयार है. 25 जुलाई 2025 को, MG भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG साइबरस्टर पेश करने जा रही है. यह कार MG के नए ‘MG सिलेक्ट’ सब-ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाला दूसरा उत्पाद है, और इससे पहले इस सब-ब्रांड के तहत MG M9 ने दस्तक दी थी.
प्री-बुकिंग शुरू, केवल 51,000 में बुक करें
MG साइबरस्टर के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, और ग्राहक इसे सिर्फ 51,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं. बुकिंग करने के लिए ग्राहक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में स्थित MG सिलेक्ट डीलरशिप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.
MG साइबरस्टर का शानदार डिज़ाइन
MG साइबरस्टर की डिज़ाइन एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के नए मानक स्थापित करती है. इसे ई-मोशन कूप कॉन्सेप्ट पर आधारित किया गया है. इसमें डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, स्कल्प्टेड बोनट, और स्प्लिट एयर इनटेक जैसी खासियतें हैं. कार के पीछे तीर के आकार की टेललाइट्स और स्प्लिट डिफ्यूज़र इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं. इसके साइड प्रोफाइल में शार्प कट्स और 19-20 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं. इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी, और ऊंचाई 1,328 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,689 मिमी है, जो इसे मजबूती और संतुलन प्रदान करता है.
इंटीरियर्स में तकनीकी उन्नति
इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के इंटीरियर्स में तीन स्क्रीन दी गई हैं, जिनमें से एक ड्राइवर की ओर झुका हुआ वर्टिकली स्टैक्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसके साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, इन-बिल्ट 5G, कनेक्टेड कार तकनीक, और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, और बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम इसकी भव्यता को बढ़ाते हैं.
शानदार बैटरी और पावर
MG साइबरस्टर में 77kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो केवल 110 मिमी मोटा है. यह कार दो ऑयल-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है, जो 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं. इस कार की 0-100 किमी/घंटा रफ्तार केवल 3.2 सेकंड में हासिल होती है. MG साइबरस्टर एक बार चार्ज करने पर 580 किमी तक की रेंज देती है. इसके अलावा, इसमें फ्रंट डबल-विशबोन सस्पेंशन और रियर फाइव-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसकी ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: खाली हो जाएगा आपका बैंक बैलेंस, AI होगा नया चोर! खुद ओपन एआई के सीईओ ऑल्टमैन ने कही ये बात