Meta का धमाका! अब चुटकियों में बनाएं AI वीडियो, नया प्लेटफॉर्म Vibes लॉन्च, ऐसे करें यूज

    सोशल मीडिया की दुनिया में मेटा ने फिर एक बार नया प्रयोग किया है. कंपनी ने Vibes नाम से एक नया AI-जनरेटेड वीडियो फीड लॉन्च किया है, जो यूजर्स को वीडियो क्रिएटिंग का एक नया अनुभव देगा.

    Meta launches new AI-generated video feed in Meta AI here's how it works
    Image Source: Social Media

    सोशल मीडिया की दुनिया में मेटा ने फिर एक बार नया प्रयोग किया है. कंपनी ने Vibes नाम से एक नया AI-जनरेटेड वीडियो फीड लॉन्च किया है, जो यूजर्स को वीडियो क्रिएटिंग का एक नया अनुभव देगा. अब सिर्फ देखने वाले नहीं, बल्कि अपनी कल्पना के आधार पर AI की मदद से वीडियो बनाना और उन्हें रीमिक्स करना भी आसान हो जाएगा. यह प्लेटफॉर्म सोशल कंटेंट की एक नई श्रेणी बनाकर टिकटॉक जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती देने वाला है.

    Vibes क्या है और कैसे काम करता है?

    Vibes को मेटा AI ऐप और वेबसाइट पर एक्सेस किया जा सकता है. यह एक इंटरैक्टिव AI चैटबॉट की तरह काम करता है, जो यूजर्स के प्रॉम्प्ट पर वीडियो बनाता है. जहां अब तक सोशल मीडिया पर लोग दूसरे के बनाए वीडियो देखते थे, वहीं Vibes पर आप अपने शब्दों या विचारों के आधार पर AI से नया वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा, यदि कोई वीडियो पसंद आए तो उसे आप म्यूजिक, विजुअल या अन्य एलिमेंट्स बदलकर रीमिक्स भी कर सकते हैं. यह एक क्रिएटिव हब की तरह काम करेगा, जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.

    मेटा की स्ट्रेटेजी और बाजार में स्थिति

    मेटा का यह कदम सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में नए मील के पत्थर की तरह है. टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर फिलहाल कंटेंट यूजर्स पर निर्भर करता है, लेकिन मेटा ने AI की मदद से कंटेंट क्रिएशन को आसान और व्यापक बनाया है. इसने AI-जनरेटेड कंटेंट के क्षेत्र में बाजी मार ली है, खासकर तब जब एलन मस्क जैसे दिग्गज भी AI वीडियो ऐप के पुनरुद्धार की योजना बना रहे हैं. मेटा ने Vibes को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स से जोड़कर यूजर्स के लिए कंटेंट शेयरिंग को और भी सरल बनाया है.

    Vibes से यूजर्स को क्या मिलेगा?

    इस नए प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत है इसकी सहजता और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना. यूजर्स बिना किसी तकनीकी ज्ञान के, सिर्फ अपने विचार लिखकर या बोलकर शानदार वीडियो बना पाएंगे. साथ ही, वे दूसरों के बनाए वीडियो को भी अपनी स्टाइल में रीमिक्स कर सकते हैं. इससे सोशल मीडिया पर कंटेंट की विविधता और क्वालिटी दोनों बढ़ने की उम्मीद है.

    ये भी पढ़ें: LinkedIn यूजर्स सावधान! मंडरा रहा डेटा लीक का खतरा, कंपनी के इस फैसले ने बढ़ाई टेंशन, जानें मामला