'मन्नू क्या करेगा' का टीजर हुआ रिलीज, व्योम और साची बिंद्रा की जोड़ी ने जीता दिल

    फिल्म का निर्देशन किया है संजय त्रिपाठी ने और इसे शरद मेहरा ने क्यूरियस आइज़ सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा में व्योम और साची बिंद्रा की पहली फिल्म है, जो इंडस्ट्री की सबसे ताज़ा जोड़ी के रूप में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

    Mannu Kya Karega Teaser released Vyom and Sachi Bindra s pair wins hearts
    Image Source: Social Media

    इंतज़ार खत्म हुआ! ‘मन्नू क्या करेगा’ का टीज़र अब रिलीज़ हो चुका है और यह पहली झलक देता है एक ऐसी कहानी की जो प्यार के खोने, ज़िंदगी के सबक सीखने और खुद की तलाश करने की है वो भी देहरादून की खूबसूरत वादियों के बीच.

    फिल्म का निर्देशन किया है संजय त्रिपाठी ने और इसे शरद मेहरा ने क्यूरियस आइज़ सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा में व्योम और साची बिंद्रा की पहली फिल्म है, जो इंडस्ट्री की सबसे ताज़ा जोड़ी के रूप में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

    देहरादून की दिलकश लोकेशनों पर फिल्माई गई इस फिल्म के टीज़र में व्योम और साची की मासूम सी मोहब्बत की झलक मिलती है जिसे एक आत्मीय बैकग्राउंड स्कोर और भी खास बनाता है. पर जैसे ही भावनाओं की लहर चढ़ती है, टीज़र का मूड एकदम बदलता है दर्द, दूरी और दिल टूटने की आहट मिलती है. फिल्म का संगीत ललित पंडित ने दिया है और इसके कुछ गीत लिखे हैं जावेद अख्तर ने, जो हर फ्रेम की भावना को और भी गहराई देते हैं. फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे, जो इस म्यूजिकल रोमांटिक-कॉमेडी को एक परिपक्वता प्रदान करेंगे.

    टीज़र पर बात करते हुए प्रोड्यूसर शरद मेहरा ने कहा, व्योम और साची हर फ्रेम में जो ताज़गी लेकर आते हैं, वह दर्शकों को सीधे दिल से जोड़ती है. उनकी केमिस्ट्री कच्ची, सच्ची और ईमानदार है  ठीक वैसी जैसी इस कहानी को ज़रूरत थी. ‘मन्नू क्या करेगा’ कभी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं रही, यह तो युवावस्था की उलझनों, नाज़ुक पलों और उस चुपचाप हिम्मत की बात करती है जो हर दिल के अंदर होती है. यह टीज़र सिर्फ एक झलक है मन्नू की दुनिया की असली कहानी तो अभी बाकी है.” ‘मन्नू क्या करेगा’12 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

    ये भी पढ़ें: ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज़ पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली हाईकोर्ट में फिर हुई सुनवाई, जानें क्या हुआ