सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मोबाइल टावर की ऊंचाई को चुनौती देता हुआ नजर आता है. लेकिन उसकी ये हरकत जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही खतरनाक भी है. बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सैकड़ों फीट ऊंचे टावर की चोटी पर खड़े होकर युवक जिस बेफिक्री से गुटखा चबाता है, उसने इंटरनेट यूज़र्स को हैरान कर दिया है.
बेपरवाह अंदाज़ में खड़ा होकर खाया गुटखा
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बड़ी ही आसानी से मोबाइल टावर के टॉप तक पहुंच जाता है और वहां खड़ा होकर आसमान की ओर नज़रें घुमाता है. इसके बाद वह बेहद इत्मीनान से जेब से गुटखे की पुड़िया निकालता है, खोलता है और चबाना शुरू कर देता है. न कोई घबराहट, न डर — बस एक शांति जैसे उसे ऊंचाई की परवाह ही न हो. नीचे खड़े लोग इस दृश्य को देख सांसें थामे खड़े रहे और कई लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
लोग बोले – ये है असली ‘गुटखा किंग’
वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोग युवक की इस हरकत पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उसे जान से खेलने वाला "सनकी" करार दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर @r.meena71 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में कमेंट भी आ चुके हैं.
एक यूजर ने लिखा – "भाई ने रजनीगंधा खाकर सच में दुनिया को अपने कदमों में कर लिया." वहीं दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा – "अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान को अब डरने की जरूरत है, असली ब्रांड एम्बेसडर तो ये है." कई लोगों ने युवक को 'गुटखा किंग', 'टावर का सुल्तान' और 'देसी डेयरडेविल' जैसे नाम दिए हैं.
पुलिस भी मौके पर थी मौजूद
वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें सुनाई देती हैं जो कह रहे हैं कि नीचे पुलिस खड़ी है और युवक को उतरने के लिए कह रही है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो भोपाल का है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि नीचे उतरने के बाद युवक को पुलिस की डांट या सज़ा मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: बाबिल ने खोली बॉलिवुड की पोल, रो-रोकर नेपो किड्स पर निकाली भड़ास; जानें क्या कहा?