Terrorist Attack in South Africa : South Africa में बड़ा आतंकी हमला, 57 लोगों की मौत

    अफ्रीका के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश नाइजीरिया के लिए एक बार फिर से दर्दनाक खबर सामने आई है. उत्तर-पूर्वी राज्य बोर्नो के दो गांवों — माल्लम करामती और क्वातंदाशी — में गुरुवार को हुए एक भीषण आतंकी हमले में कम से कम 57 लोगों की जान चली गई, जबकि 70 से अधिक लोग लापता हैं.

    इस भयावह हमले के पीछे वही नाम है, जिसने बीते डेढ़ दशक से क्षेत्र में तबाही मचाई हुई है — बोको हराम. हालांकि इस बार हमला इसके एक कट्टरपंथी धड़े जमातु अहलिस सुन्ना लिद्दावति वल-जिहाद (JAS) ने अंजाम दिया.