श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, डल झील में पलटी नाव.. तेज हवाओं से बिगड़ा शिकारा का बैलेंस, देखें Video

    श्रीनगर की डल झील में शुक्रवार (2 मई) को बड़ा हादसा हो गया. तेज हवाओं की चपेट में आकर एक शिकारा नाव अचानक पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग झील के पानी में गिर गए.

    Major accident due to boat capsizing in Dal Lake Many people fell into the lake video viral
    Image Source: Social Media

    श्रीनगर की डल झील में शुक्रवार (2 मई) को बड़ा हादसा हो गया. तेज हवाओं की चपेट में आकर एक शिकारा नाव अचानक पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग झील के पानी में गिर गए. सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

    तेज हवाओं से पलटी शिकारा

    शुक्रवार शाम को डल झील पर चहल-पहल थी. पर्यटक शिकारे में बैठकर झील की सैर का लुत्फ ले रहे थे. लेकिन मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवाओं के झोंकों ने एक शिकारा नाव का संतुलन बिगाड़ दिया और कुछ ही पलों में वह पलट गई. इसमें कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में आधा दर्जन लोग पानी में गिरते दिख रहे हैं.

    वीडियो में क्या देखा गया?

    हादसे से जुड़ा 17 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झील के किनारे खड़े लोग इस मंजर को अपनी आंखों से देख रहे थे. कुछ लोग मोबाइल से घटना रिकॉर्ड कर रहे थे, तो कई स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी तुरंत बचाव में कूद पड़े. 

    हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि रेस्क्यू ऑपरेशन को भी मुश्किल बना दिया. फिर भी स्थानीय नाविकों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पानी में हाथ हिलाकर मदद की गुहार लगा रहे हैं, जबकि कुछ किनारे की ओर तैरने की कोशिश कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: भारत सबसे पहले पाकिस्तान के इस शहर को करेगा नेस्तनाबूद, मिले रहे ये बड़े संकेत