Hingoli News: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में हाल ही में हुए व्यापक सर्वे के बाद एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. 14 हजार महिलाओं में कैंसर के लक्षण पाए गए हैं. यह सर्वे राज्य सरकार की संजीवनी योजना के तहत किया गया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के लक्षणों का जल्द पता लगाना था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबितकर ने विधानसभा में इस सर्वे की जानकारी दी और बताया कि इस अभियान के दौरान 2,92,996 महिलाओं की जांच की गई थी.
कैंसर के विभिन्न लक्षण सामने आए
इस सर्वे के दौरान 14,542 महिलाओं में कैंसर के लक्षण पाए गए. इनमें से 3 महिलाओं में गर्भाशय कैंसर, 1 महिला में स्तन कैंसर और 8 महिलाओं में माउथ कैंसर के लक्षण पाए गए. यह आंकड़े हिंगोली जिले के स्वास्थ्य कलेक्टर अभिनव गोयल द्वारा जारी की गई शुरुआती रिपोर्ट में सामने आए थे. इस अभियान की शुरुआत महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को की गई थी, और इसने जिले में कैंसर के मामलों के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कैसे मिलेगा इलाज?
स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबितकर ने इस बात की जानकारी दी कि इन महिलाओं के इलाज के लिए अलग से कैंसर अस्पतालों का निर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा, राज्य के 8 जिला अस्पतालों में डे-केयर कीमोथेरेपी सेंटर खोले गए हैं, ताकि इलाज की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया जा सके. इन सेंटरों को राज्य के अन्य जिलों में भी स्थापित करने की योजना है.
टाटा मेमोरियल अस्पताल से गठबंधन
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हिंगोली और अन्य जिलों में कैंसर की जांच के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल से करार किया गया है. इस साझेदारी के तहत, अस्पताल की एक टीम महीने में दो बार जिला अस्पतालों में जाकर कैंप लगाएगी और महिलाओं की जांच करेगी. इसके अलावा, निचले स्तर पर कैंसर योद्धाओं को ट्रेनिंग देने का भी प्रबंध किया गया है ताकि वे महिलाओं को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जागरूक कर सकें और समय रहते इलाज करवा सकें.
ये भी पढ़ें: 4 साल की बच्ची की खिड़की से लटकी हुई जिंदगी, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो