महाराष्ट्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में किया इजाफा

    Maharashtra DA Hike: महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है.

    Maharashtra government announces 2% DA hike for employees to pay 8 months arrears
    Image Source: Social Media

    Maharashtra DA Hike: महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है, जिससे न केवल कर्मचारियों की जेब में अतिरिक्त राशि पहुंचेगी, बल्कि त्योहारों से पहले उनके चेहरे पर मुस्कान भी लौटेगी.

    कर्मचारियों के लिए राहत की सौगात

    सरकार के इस फैसले के बाद सातवें वेतन आयोग के तहत राज्य कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा. यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के जनवरी 2025 से लागू फैसले के अनुरूप है. इसका लाभ राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ अर्ध-सरकारी सेवाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी, जिला परिषद और पंचायत समिति के कर्मचारी, अनुदानित स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी भी उठा सकेंगे.

    जनवरी से मिलेगा एरियर

    राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. अगस्त महीने के वेतन के साथ जनवरी से जुलाई तक का एरियर भी कर्मचारियों के खातों में जमा किया जाएगा. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अगस्त में वेतन के साथ आठ महीने का एरियर भी मिलेगा, जो त्योहारों से पहले एक बड़ी आर्थिक राहत साबित होगा.

    12 लाख से अधिक लोगों को लाभ

    देवेंद्र फडणवीस सरकार के इस निर्णय से लगभग 12 लाख सरकारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा. इनमें 5 लाख राज्य सेवक और करीब 7 लाख जिला परिषद, पंचायत समिति, अनुदानित स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हैं.

    खजाने पर 1,700 करोड़ रुपये का बोझ

    हालांकि इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर सालाना 1,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, लेकिन सरकार का मानना है कि यह कदम कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगा और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा.   

    ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में युवाओं के लिए गुड न्यूज़, 15 हजार पुलिस के पदों पर होगी भर्ती, फडणवीस कैबिनेट ने लगाई मुहर