मध्य प्रदेश हुआ बड़ा हादसा, शादी से लौट रही इको कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक; 9 की हुई मौत

    मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर इलाके में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक एक मारुति ईको वैन पर पलट गया

    madhya-pradesh-truck-accident-jabhua-9-people-died
    Representative Image Source: Freepik

    मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर इलाके में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक एक मारुति ईको वैन पर पलट गया. हादसे के वक्त ईको वैन में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना रात करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई.

    घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती 

    घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हादसे के बाद से स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. पुलिस के अनुसार, वैन के परखच्चे उड़ गए हैं और ट्रक भी पूरी तरह पलट चुका था, जिससे यह हादसा और भी भीषण हो गया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और लोग इस दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार यह हादसा किस कारण हुआ.

     कैसे हुआ ये हादसा? 

    मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा उस दौरान हुआ जब कार चालक अपने परिवार के साथ शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक के साथ कार की टक्कर हुई और कार पलट गई. हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई है. दो लोग घायल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह हादसा देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ. जब एक ही परिवार के पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

    मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला के मुताबिक, यह हादसा मेघनगर तहसील के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक जो अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था, अचानक संतुलन खो बैठा और वह पास में खड़ी मारुति ईको वैन पर पलट गया.

    इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्ला ने यह भी बताया कि यह हादसा रात के समय हुआ और वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह घटना इतनी भीषण हो गई. घटना के बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है. वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार से बताये जा रहे हैं, जिससे यह हादसा और भी दिल दहला देने वाला बन गया है.

    यह भी पढ़ेंपति है या जल्लाद! नाखूनों से नोचा, गालों पर थप्पड़ मारे, प्राइवेट पार्ट को.. पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां, दंग रह गई पुलिस