Cruelty in Marriage: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला का कहना है कि उसका पति नशे की हालत में घर आता है और शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हैवानियत की हदें पार कर देता है.
शिकायत में महिला ने क्या कहा?
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर आता है और शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. महिला का कहना है कि उसने कई बार इस व्यवहार का विरोध किया, लेकिन पति की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही थीं, जिससे वह बेहद परेशान हो गई थी.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को शांतिभंग की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसका पति उसके साथ जल्लाद जैसा सलूक करता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई, नाखूनों से नोचा और गालों पर थप्पड़ मारे. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, उसे जेल में डाल देना चाहिए.
6 साल पहले की थी लव मैरिज
महिला के अनुसार, उन्होंने 6 साल पहले प्रेम विवाह किया था. पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी को छह साल हो चुके हैं. उसने प्रेम विवाह किया था. उन्होंने बताया कि उसका पति शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है. शारीरिक संबंध बनाते समय बर्बरता करने लग गया है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में कुत्ते के भौंकने से बदमाश को मची चिढ़ तो मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर