घने कोहरे के कारण रद्द हुआ था लखनऊ T20 मैच, अब UPCA करेगा सभी टिकटों का रिफंड

    India vs South Africa T20: लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे और स्मॉग की वजह से नहीं हो सका.

    Lucknow T20 match was canceled due to dense fog now UPCA will refund all tickets
    Image Source: Social Media

    India vs South Africa T20: लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे और स्मॉग की वजह से नहीं हो सका. खराब दृश्यता के कारण न सिर्फ मैच की शुरुआत टलती रही, बल्कि टॉस तक कराना संभव नहीं हुआ. अंततः अंपायरों द्वारा कई बार हालात की समीक्षा करने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे मुकाबले को आधिकारिक तौर पर रद्द घोषित कर दिया गया.

    यह मुकाबला बुधवार शाम सात बजे शुरू होना था, लेकिन स्टेडियम के चारों ओर फैले स्मॉग और कोहरे के कारण खिलाड़ियों और अंपायरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. छह बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ. दृश्यता इतनी कम थी कि गेंद और फील्डिंग साफ नजर नहीं आ रही थी. ऐसे में अंपायरों और मैच अधिकारियों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मैच रद्द करने का फैसला लिया.

    UPCA ने किया टिकट की पूरी राशि लौटाने का ऐलान

    मैच रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों को राहत देते हुए टिकट का पूरा पैसा वापस करने की घोषणा की. UPCA के मानद सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि दर्शकों की असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने साफ किया कि सभी टिकट धारकों को बिना किसी कटौती के पूरी राशि वापस की जाएगी.

    ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए आसान प्रक्रिया

    जिन दर्शकों ने ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदे थे, उन्हें किसी अतिरिक्त प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. टिकट की राशि उसी भुगतान माध्यम में स्वतः वापस कर दी जाएगी, जिससे टिकट खरीदा गया था. रिफंड से जुड़ी पूरी जानकारी दर्शकों की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी. UPCA ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने ईमेल नियमित रूप से चेक करते रहें.

    ऑफलाइन टिकट धारकों के लिए विशेष इंतजाम

    जो दर्शक ऑफलाइन टिकट लेकर मैच देखने पहुंचे थे, उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है. ऐसे टिकट धारक 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर स्थित बॉक्स ऑफिस में बनाए गए विशेष रिफंड काउंटर से अपनी राशि प्राप्त कर सकेंगे.

    रिफंड के लिए दर्शकों को स्वयं उपस्थित होना जरूरी होगा. उन्हें अपने मूल प्रिंटेड टिकट के साथ एक सरकारी पहचान पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होगी. इसके अलावा बैंक विवरण के साथ रिफंड फॉर्म भरकर टिकट के साथ जमा करना अनिवार्य होगा. सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद राशि सीधे दर्शकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

    UPCA ने जताया दर्शकों का आभार

    UPCA के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने दर्शकों के धैर्य और सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि मौसम से जुड़ी परिस्थितियां किसी के नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन दर्शकों के हितों की रक्षा करना एसोसिएशन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

    अहमदाबाद में होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला

    लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमें वहां निर्णायक मैच के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी, जबकि लखनऊ के दर्शकों को UPCA के फैसले से आर्थिक राहत जरूर मिली है.

    यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने किसके खिलाफ दर्ज कराया ₹50 करोड़ का मानहानि केस? मेसी के इवेंट से है कनेक्शन