कुत्ता पालने का है शौक तो हो जाएं सावधान! अगर नहीं किया ये काम तो तगड़ा जुर्माना, घर-घर होगी जांच

    Lucknow News: अगर आप लखनऊ में रहते हैं और पालतू कुत्ता पालते हैं, तो अब अलर्ट हो जाइए. नगर निगम ने बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों पर कार्रवाई करने का बड़ा फैसला लिया है. शहर में बढ़ती शिकायतों और नियमों की अनदेखी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

    lucknow-municipal-corporation-will-impose-fine-5000-for-keeping-dog-without-license
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Lucknow News: अगर आप लखनऊ में रहते हैं और पालतू कुत्ता पालते हैं, तो अब अलर्ट हो जाइए. नगर निगम ने बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों पर कार्रवाई करने का बड़ा फैसला लिया है. शहर में बढ़ती शिकायतों और नियमों की अनदेखी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जल्द ही नगर निगम की टीमें घर-घर जाकर डॉग लाइसेंस की जांच करेंगी.

    बिना लाइसेंस वालों पर ₹5,000 का जुर्माना

    लखनऊ नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने जानकारी दी कि बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं, जिन लोगों ने पहले लाइसेंस तो बनवा लिया लेकिन समय पर नवीनीकरण (renewal) नहीं कराया, उनसे हर दिन ₹50 की दर से लेट फीस वसूली जाएगी. यदि जुर्माना नहीं चुकाया गया तो नगर निगम पालतू कुत्ते को जब्त करने की कार्रवाई भी कर सकता है.

    10,000 में सिर्फ 1,450 के पास लाइसेंस

    अप्रैल से जून 2025 के बीच लखनऊ में सिर्फ 1,450 डॉग लाइसेंस जारी हुए हैं, जबकि पालतू कुत्तों की संख्या 10,000 से अधिक है. यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि ज्यादातर लोग बिना लाइसेंस के ही कुत्ते पाल रहे हैं, जो न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है.

    नगर निगम की टीम करेगी घर-घर जांच

    नगर निगम की टीमें अब अभियान चलाकर हर कॉलोनी और मोहल्ले में जाकर कुत्तों के लाइसेंस की जांच करेंगी. जिन लोगों के पास वैध लाइसेंस नहीं होगा, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान इसी महीने से शुरू हो रहा है और लाइसेंस बनवाने वालों को रजिस्ट्रेशन में सहयोग भी दिया जाएगा.

    क्यों जरूरी है डॉग लाइसेंस?

    डॉग लाइसेंस का मकसद सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं. यह सुनिश्चित करता है कि पालतू कुत्तों का नियमित टीकाकरण हो रहा है. स्वच्छता और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलती है. अवांछित कुत्तों की पहचान और नियंत्रण आसान होता है. इससे लाइसेंसधारी मालिकों को कानूनी संरक्षण भी मिलता है.

    नियम तोड़ोगे तो कुत्ता भी जा सकता है

    अगर आप बिना लाइसेंस पालतू कुत्ता पाल रहे हैं, तो समय रहते अपना लाइसेंस बनवाएं या नवीनीकरण करवाएं. क्योंकि नगर निगम अब सख्त रुख अपना चुका है, और जुर्माना न भरने पर पालतू कुत्ते को जब्त किया जा सकता है. यह कदम पालतू जानवरों की ज़िम्मेदार देखभाल को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है.

    ये भी पढ़ें: सुसाइड करने से मुकर गई पत्नी तो पति ने रेत दिया गला, फिर खुद पी गया सिंदूर, बोला - धोखा मुझे बर्दाश्त नहीं...