MP में लॉन्च हुआ लोकपथ 2.0 ऐप, सड़क पर कहां है गड्ढा और पेट्रोल पंप.. अब एक क्लिक में पता चलेगा सबकुछ

    MP Lokpath 2.0: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक हाथों लोकपथ 2.0 ऐप का लोकार्पण किया. बता दें कि लोकपथ 2.0 ऐप न केवल गड्ढों और खराब सड़कों की जानकारी देगा, बल्कि पेट्रोल पंप, अस्पताल, पुलिस स्टेशन जैसी सड़क किनारे की सेवाओं का भी रियल-टाइम डेटा प्रदान करेगा.

    Lokpath 2.0 app launched in madhya pradesh cm mohan Yadav
    Image Source: Social Media

    MP Lokpath 2.0: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक हाथों लोकपथ 2.0 ऐप का लोकार्पण किया. बता दें कि लोकपथ 2.0 ऐप न केवल गड्ढों और खराब सड़कों की जानकारी देगा, बल्कि पेट्रोल पंप, अस्पताल, पुलिस स्टेशन जैसी सड़क किनारे की सेवाओं का भी रियल-टाइम डेटा प्रदान करेगा. यह ऐप नागरिकों को सड़क रखरखाव की निगरानी करने और किसी भी सड़क समस्या की शिकायत सीधे संबंधित विभागों तक पहुंचाने का मौका देगा.

    लोकपथ 2.0 ऐप की सुविधाएं

    लोकपथ 2.0 ऐप एक समग्र और यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म है, जिसे विशेष रूप से सड़क सुरक्षा और नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. अब लोग इस ऐप के माध्यम से अपने रास्ते पर पेट्रोल पंप, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, और टायर रिपेयर शॉप जैसी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, खराब सड़कों और गड्ढों की रिपोर्ट भी सीधे ऐप से संबंधित विभागों तक भेजी जा सकती है, जिससे समस्या का समाधान शीघ्रता से हो सके.

    इस ऐप का एक और महत्वपूर्ण फीचर है, ब्लैक स्पॉट अलर्ट और इमरजेंसी SOS फीचर, जो किसी भी दुर्घटना के समय तुरंत मदद के लिए काम आएंगे. यह नागरिकों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य रखता है.

    पारदर्शिता और मॉडर्न रूट प्लानिंग की दिशा में कदम

    लोकपथ 2.0 ऐप का लॉन्च राज्य में पारदर्शिता लाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक अहम कदम है. इस ऐप के माध्यम से, नागरिक अपनी सड़क की समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित विभागों को कर सकेंगे, जिससे उनका समाधान जल्द से जल्द किया जा सके. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम राज्यभर के इंजीनियरों और अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका होगा, जहां वे इस नवाचार के बारे में और जानकारी प्राप्त करेंगे.

    विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए ऐप की विशेषता बताते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से नागरिकों को कई सुविधाएँ मिलेंगी, उन्होंने बताया कि इस ऐप को लोकपथ 1.0 की तुलना में अपडेट किया गया है. उन्होंने बताया कि लोकपथ 1.0 ऐप में सड़कों के गड्ढों के फोटो खींचकर डालने पर 7 दिन के अन्दर उस क्षेत्र के इंजीनयर को उसे ठीक कर फोटो अपलोड करने की की बाध्यता थी, यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो ऑटो जनरेट नोटिस उनके पास जाता है. 

    ये भी पढ़ें: हवा में था प्लेन, अचानक मासूम को सांस लेने में होने लगी परेशानी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग; फिर जो हुआ