दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट पर गिरी बिजली, विमान का अगला हिस्सा टूटा, की गई इमरजेंसी लैंडिंग

    दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 उस वक्त संकट में घिर गई, जब रास्ते में तेज़ तूफ़ान, भारी बारिश और बिजली गिरने की घटना ने विमान को हिला कर रख दिया।

    Lightning struck a flight going from Delhi to Srinagar
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 उस वक्त संकट में घिर गई, जब रास्ते में तेज़ तूफ़ान, भारी बारिश और बिजली गिरने की घटना ने विमान को हिला कर रख दिया। एयरबस A320 मॉडल के इस विमान में 227 यात्री और चालक दल सवार था। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया और विमान ने समय रहते श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कर ली।

    विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

    सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही विमान कश्मीर घाटी में दाखिल हुआ, वहां तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। उसी दौरान विमान पर बिजली गिरी, जिससे उसका नोज़ सेक्शन (अग्रभाग) क्षतिग्रस्त हो गया। विमान को तत्काल नजदीकी हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्रियों की घबराहट, सीट बेल्ट बांधने की आवाजें और टर्बुलेंस के झटकों की झलक साफ देखी जा सकती है।

    विमान को सेवा से हटाया गया, जांच जारी

    इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "हमारी फ्लाइट 6E-2142 को खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। विमान पर बिजली गिरने से मामूली तकनीकी नुकसान हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। विमान को फिलहाल उड़ानों से अस्थायी रूप से हटाया गया है।"

    उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट

    यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान और बारिश हो रही है। दिल्ली में बुधवार शाम को 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे दिनभर की उमस से राहत तो मिली, लेकिन कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें आई हैं।

    मौसम विभाग का अलर्ट: 24 घंटे रहें सतर्क

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज़ हवाएं, बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की आशंका जताई गई है, जिससे संबंधित प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें- राफेल, F-35, SU-30... अब हर फाइटर जेट्स को ट्रैक करेगा चीन, बनाया नया मिलिट्री रडार सिस्टम JY-27V