Bada Mangal 2025: आज है बड़ा मंगल का अंतिम अवसर, हनुमान चालीसा के साथ करें इस चालीसा का पाठ

    Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह में हर मंगलवार को मनाए जाने वाले बड़े मंगल का आज अंतिम अवसर है, जिसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. यह दिन हनुमान जी की उपासना के लिए बेहद खास माना जाता है.

    Last Bada Mangal 2025 Today know Puja Vidhi and Muhurat
    Image Source: Freepik

    Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह में हर मंगलवार को मनाए जाने वाले बड़े मंगल का आज अंतिम अवसर है, जिसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. यह दिन हनुमान जी की उपासना के लिए बेहद खास माना जाता है. देशभर में स्थित हनुमान मंदिरों में आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं और हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

    इस साल ज्येष्ठ माह में कुल पांच बड़े मंगल पड़े हैं, जिनमें से आज 10 जून 2025 को अंतिम बड़ा मंगल मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं इस शुभ दिन की पूजा विधि, महत्व और इससे जुड़ी खास बातें.

    बड़ा मंगल का महत्व

    बड़ा मंगल हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से समस्त संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है. खासतौर पर बुढ़वा मंगल के दिन की गई पूजा का फल बहुत जल्दी मिलता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

    बड़ा मंगल की पूजा विधि

    • प्रातःकाल स्नान और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
    • हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करें.
    • हनुमान जी को रोली, चंदन, सिंदूर और लाल पुष्प अर्पित करें.
    • उन्हें गुड़-चना, बूंदी, या लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं.
    • चमेली के तेल का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है.
    • इस दिन लाल वस्त्र, मसूर दाल, गुड़ और मिठाई का दान जरूरतमंदों को अवश्य करें.
    • मंदिर में नारियल अर्पित करना भी विशेष फलदायी होता है.

    क्यों है बुढ़वा मंगल खास?

    बुढ़वा मंगल ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगल होता है, जिसे विशेष रूप से फलदायक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से उनके आशीर्वाद से जीवन के बड़े से बड़े संकट भी समाप्त हो जाते हैं. भक्त इस दिन अपने घरों और मंदिरों में हनुमान जी के लिए भंडारे और विशेष पूजा का आयोजन करते हैं.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 10 june 2025: भाग्य देगा आपका साथ, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल