रिंकू सिंह ने ऐसा क्या किया जो स्टेडियम में सबके सामने कुलदीप यादव ने मारे कई चांटे, देखें VIDEO

    Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को ज़िंदा रखा.

    Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh in stadium in front of everyone video goes viral
    Image Source: Social Media

    Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को ज़िंदा रखा. लेकिन मैच के बाद की हलचल स्कोरबोर्ड से ज्यादा एक वायरल वीडियो को लेकर रही — जिसमें कुलदीप यादव, रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं. ये घटना अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद की है, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बातचीत कर रहे थे. इस अनऑफिशियल मोमेंट ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है.

    क्या हुआ वीडियो में?

    मैच के बाद का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ कुलदीप यादव, केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को हल्के अंदाज़ में थप्पड़ मारते दिखते हैं. शुरुआत में रिंकू हंसते नज़र आते हैं, लेकिन जब कुलदीप दोबारा वही करते हैं, तो रिंकू visibly असहज और गुस्से में दिखते हैं. रिएक्शन में रिंकू उन्हें घूरते हैं और कुछ बोलते भी हैं — हालांकि मामला वहीं शांत हो गया और दोनों खिलाड़ी बाद में इंटरव्यू के लिए जाते हुए दिखाई दिए.

    फैंस बोले "ये मजाक था या कुछ और?"

    इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक ओर लोग इसे मजाकिया मूड में ले रहे हैं. वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे 'अनप्रोफेशनल बिहेवियर' बताया है. एक फैन ने लिखा, "लग नहीं रहा कि रिंकू मजाक समझ रहे थे, चेहरा गुस्से में था." दूसरे ने कहा, "अगर ये फ्रेंडली था, तो कैमरे के सामने ऐसा करना ठीक नहीं." वहीं एक कमेंट में दावा किया गया कि रिंकू ने अंत में गाली दी थी, लेकिन वीडियो पोस्ट करने वाले यूज़र ने साफ किया कि "ऐसा कुछ नहीं हुआ, इसके बाद दोनों इंटरव्यू में चले गए थे."

    मैच का हाल: KKR ने 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 204 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत डगमगाई, लेकिन फाफ डुप्लेसिस (62 रन), अक्षर पटेल (43 रन) और विपराज निगम (38 रन) की संघर्षपूर्ण पारियों ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि दिल्ली अंत में लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई और केकेआर ने अहम जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखीं.

    पॉइंट्स टेबल की स्थिति

    • दिल्ली कैपिटल्स – 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है
    • कोलकाता नाइट राइडर्स – 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है
    • अभी भी दोनों टीमों के लिए स्थिति नाजुक बनी हुई है.

    यह भी पढ़े: 'तुम नालायक हो..', पहलगाम हमले पर भारतीय सेना को लेकर शाहिद अफ्रीदी का शर्मनाक बयान