The 50 New Reality Show: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया और बड़े पैमाने का रिएलिटी शो लेकर आ रहा है. इस शो का नाम है ‘द 50’, जो 1 फरवरी से स्ट्रीम होना शुरू होगा. करीब 50 दिनों तक चलने वाला यह शो एंटरटेनमेंट, ड्रामा और टास्क्स से भरपूर होने वाला है. खास बात यह है कि इस रिएलिटी शो की मेजबानी मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान करती नजर आएंगी, जिनका अंदाज शो में अलग ही रंग भरने वाला है.
जियोहॉटस्टार के आलोक जैन के मुताबिक, ‘द 50’ का कॉन्सेप्ट भारतीय रिएलिटी शोज़ से थोड़ा अलग और काफी बड़ा है. इस शो में कुल 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक साथ एक खास लोकेशन पर रखा जाएगा. सभी कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग तरह के मजेदार, चुनौतीपूर्ण और एंटरटेनिंग टास्क पूरे करने होंगे. शो के दौरान एलिमिनेशन का सिलसिला भी चलेगा और लगभग 50 एपिसोड के बाद आखिरकार एक विनर सामने आएगा, जो इस अनोखे मुकाबले का चैम्पियन कहलाएगा.
दर्शकों की भी होगी सीधी हिस्सेदारी
‘द 50’ की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं, बल्कि ऑडियंस भी गेम का हिस्सा बनेगी. दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर सकते हैं और उस पर दांव लगा सकते हैं. अगर उनका चुना हुआ कंटेस्टेंट शो जीत जाता है, तो दर्शकों को भी प्राइज मनी का हिस्सा मिलेगा. यानी यह शो दर्शकों को सिर्फ देखने का नहीं, बल्कि जीतने का भी मौका देगा.
यहां देखें VIDEO
शो में नजर आ सकते हैं ये बड़े चेहरे
हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कई चर्चित नाम सामने आ रहे हैं. संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में धनश्री वर्मा, प्रतीक सहजपाल, सबा आजाद, एमीवे, ओरी, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, कुशा कपिला, अंशुला कपूर, तान्या मित्तल, शिव ठाकरे, उर्फी जावेद, मिस्टर फैसु, निक्की तंबोली, अरबाज़ पटेल, श्रीसंत, करण पटेल, रिद्धि डोगरा, मल्लिका शेरावत, विवियन डीसेना और जय भानुशाली जैसे नाम शामिल बताए जा रहे हैं. अगर ये चेहरे शो का हिस्सा बने, तो मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो सकता है.
युजवेंद्र चहल ने लगाई अफवाहों पर रोक
बीते दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि इस शो में धनश्री वर्मा के साथ उनके एक्स-हस्बैंड और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी नजर आ सकते हैं. हालांकि चहल ने खुद सोशल मीडिया पर इन अटकलों को गलत बताया है. उन्होंने साफ कहा है कि वह किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. कुल मिलाकर, ‘द 50’ अपने बड़े फॉर्मेट, स्टार स्टडेड लाइनअप और ऑडियंस पार्टिसिपेशन की वजह से ओटीटी की दुनिया में नया ट्रेंड सेट कर सकता है. अब सभी की नजरें 1 फरवरी पर टिकी हैं, जब यह शो जियोहॉटस्टार पर दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Vs The Raja Saab BO: रणवीर सिंह की आंधी के आगे फीकी पड़ी प्रभास की ‘द राजा साब’, जानें कलेक्शन