IND vs NZ: केएल राहुल का शतक बेकार, राजकोट वनडे में टीम इंडिया को मिली हार; डैरेल मिचेल बने हीरो

    IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट का मैदान एक बार फिर भारतीय टीम के लिए शुभ साबित नहीं हो सका. मजबूत स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई.

    KL Rahul's century went in vain Team India lost in Rajkot ODI Darrell Mitchell became a hero
    Image Source: Social Media

    IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट का मैदान एक बार फिर भारतीय टीम के लिए शुभ साबित नहीं हो सका. मजबूत स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई. दूसरे वनडे में 284 रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा दबदबा बनाया कि केएल राहुल की शानदार सेंचुरी भी जीत की कहानी नहीं लिख सकी.

    285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी जरूर रही, लेकिन यह सिर्फ तूफान से पहले की खामोशी थी. शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद डैरेल मिचेल क्रीज पर आए और भारतीय गेंदबाजों की एक न चलने दी. उन्होंने विल यंग के साथ मिलकर ऐसी साझेदारी की जिसने मैच का रुख ही पलट दिया. मिचेल ने 96 गेंदों में शतक पूरा किया और एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत के खिलाफ वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं.

    विल यंग का मजबूत साथ

    डैरेल मिचेल के साथ विल यंग ने भी शानदार बल्लेबाजी की. यंग ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 87 रनों की अहम पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की 162 रनों की साझेदारी ने भारतीय खेमे की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया.

    भारतीय गेंदबाजी रही फीकी

    इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज लय में नजर नहीं आए. शुरुआती सफलता के बाद भी वे दबाव बनाए रखने में नाकाम रहे. मिडिल ओवर्स में कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए, जबकि मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा भी विकेट निकालने में असरदार नहीं दिखे. गेंदबाजी में यही ढील टीम इंडिया पर भारी पड़ी.

    राहुल की सेंचुरी भी नहीं आई काम

    भारतीय पारी में केएल राहुल अकेले योद्धा बनकर उभरे. मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 87 गेंदों में अपना 8वां वनडे शतक जड़ा. पांचवें नंबर पर उतरकर खेली गई यह पारी काबिले-तारीफ रही, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी.

    सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर

    इस हार के साथ वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब 18 जनवरी को इंदौर में होने वाला मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि राजकोट की निराशा को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा.

    ये भी पढ़ें- एप्पल के फैंस के लिए खुशखबरी! अगले महीने भारत में लॉन्च होगा IPhone का ये मॉडल, जानें फीचर्स