पाकिस्तान सरकार की 'लचर योजना', बनी लाखों लोगों की जान की दुश्मन; पोल खुली तो खुद रक्षा मंत्री ने बताया सच

    Floods In Pakistan: पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ से त्रस्त है. उसे ये नहीं समझ आ रहा कि आखिर किया क्या जाए? इस कारण अनर्गल प्रलाप करना शुरू कर दिया. बाढ़ को लेकर पाकिस्तान भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है.

    Khawaja Asif remark on alleged india by pakistan says its our mistake
    Image Source: ANI

    Floods In Pakistan: पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ से त्रस्त है. उसे ये नहीं समझ आ रहा कि आखिर किया क्या जाए? इस कारण अनर्गल प्रलाप करना शुरू कर दिया. बाढ़ को लेकर पाकिस्तान भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है. कहना है कि भारत ने पानी छोड़ा इसलिए हमारे यहां बाढ़ आ गई. अगर भारत पहले से बता देता तो ऐसा नहीं होता. 

    लेकिन आपको बता दें कि भारत ने इस बात की जानकारी पहले ही दी थी. वहीं पाकिस्तान की पोल अब खुद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खोल दी है. बाढ़ त्रासदी के लिए उन्होंने खुद ही जिम्मेदार ठहराया और  अपने नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार की नीतियों पर कटाक्ष किया है. अब उनका कहना है कि सरकार अपनी ही गलतियों के कारण विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रही है. अपनी गलतियां हैं, न कि केवल बाहरी कारण.


    बाढ़ रोकने के बजट का पाकिस्तान ने क्या किया? 

    वहीं इस बीच स्थानिीय मीडिया ने भी पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी है. उन्होंने रक्षा मंत्री आसिफ से बातचीत की और सवाल किया. जिसपर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बाढ़ को रोकने के लिए एक बजट पास किया गया था. इस बजट का महज 30 प्रतिशत ही खर्च हुआ है. अब जब इतने प्रतिशत खर्च किया गया तो बाकी पैसा गया कहां? इस पर खुद आसिफ का कहना है कि बचाव के लिए पर्याप्त काम नहीं हुआ तो क्या हम दूसरों को दोष देंगे? इसका सीधा मतलब था कि गलती हमारी ही सरकार और हमारे ही नेताओं की है. 

    भारत पर लगे आरोप आधारहीन 

    अब जरा देखिए कि पहले खुद ही पाकिस्तान आरोप लगाता है और फिर खुद ही उसे खारिज भी कर देता है. दरअसल जब ये सवाल उठे कि आखिर भारत ने ऐसा किया तो इन सभी आरोपों को खुद रक्षा मंत्री आसिफ ने खारिज कर दिया और कहा कि भारत की चाहे जो मंशा हो लेकिन पानी पर किसी का भी कंट्रोल नहीं हो सकता. ये बयान साफ तौर पर ये संदेश देता है कि भारत ने किसी भी तरह का षड्यंत्र नहीं रचा. जो पहले भी दुनिया के सामने था. बस इंतजार था कि खुद पाकिस्तान इस बात को कबूले जो हुआ भी. 


    बाढ़ की असली वजह क्या है? 

    वहीं पाकिस्तान में आखिर बाढ़ का असली कारण क्या है? इस पर भी आसिफ ने जवाब दिया और कहा कि असल वजह नदियों किनारे और पहाड़ी इलाकों में अवैध निर्माण रेल उत्खनन. जिसके कारण जल प्रभावित हुआ है. उनका कहना है कि लोग पेड़ों को काटकर नदियों से रेत निकालकर अपना घर बना रहे हैं. फिर इसमें उन्हीं के घर नहीं डूबेंगे तो किसके डूंबेंगे? आसिफ ने इसे सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का मुख्य कारण बताया. 


    सरकार की लचर योजना ने बिगाड़ा हालात

    जब रक्षा मंत्री को इतना सब पता था. यानी नदी किनारे घरों का निर्माण किया जा रहा है या फिर कोई रेत निकाल रहा है तो इस पर आखिर कुछ किया क्यों नहीं? तो इस पर आसिफ ने अपनी और पुरानी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि नदी किनारे घर का बना होना अब ऐसे में अगर बाढ़ आएगी तो स्वाभाविक तौर पर घर डूबेगा ही. इसमें 30 साल पहले आई सरकार और हमारी सरकार की ही गलतियां हैं. 

    800 से अधिक लोगों की जान लेकर हो रहा पछतावा 

    जरा सोचिए कि रक्षा मंत्री को इतना सब पता होने के बाद अब जाकर इस बात का पछतावा हो रहा है और अपनी सरकार की गलतियां नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि चिनाब, सतलुज और रावी नदियों ने देश के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. इस तबाही के कारण प्रभावित क्षेत्रों में 2 लाख लोग बेघर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पानी का प्रवाह भी खतरे से ऊपर है. जिससे 4,63,000 क्यूसेक पानी बह रहा है.इसी तरह सतलुज और रावी भी अपने उफान पर हैं. इस आपदा में अब तक 820 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    यह भी पढ़ें: भारत की इकोनॉमी को ट्रंप ने कहा 'डेड इकोनॉमी', ऑस्ट्रेलिया ने दिया कड़ा जवाब; जानें क्या कहा