खरगे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

    कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की

    खरगे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    पहलगाम में आतंकी हमले के कारण पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ हैं. आतंक के खिलाफ सभी लोग और राजनीतिक दल एक साथ हैं. लोग आतंकियों और उनका साथ देने वाला पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की.

    हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा- खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को विशेष सत्र कि मांग करते हुए कहा कि इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि जल्द से जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए. यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक दृढ़ अभिव्यक्ति होगी. हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा.

    राहुल गांधी ने पत्र में क्या कहा? 

    नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है. इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े रहेंगे. विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें. हमारा अनुरोध है कि विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए.

    ये भी पढें:चाहे खुफिया जानकारी हो या टेक्नोलॉजी... इजरायल करेगा भारत की मदद, कारगिल युद्ध में भी दिया था साथ