Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कंपू थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़ी इलाके में भू-माफियाओं की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि अब जानवरों की हरकत पर भी लोगों की जान पर बन आई है. यहां एक कुत्ते के भौंकने से नाराज बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का फिलहाल जयारोग्य अस्पताल में इलाज जारी है.
पहले पिटाई की फिर कर दी फायरिंग
घटना देर रात करीब 12 बजे की है, जब मांढरे की माता मंदिर के पास झुग्गी बस्ती में रहने वाला संजय अपने भाई सचिन के साथ खाना खाने के बाद टहल रहा था. तभी वहां आए कपिल, रिंकू और रामवरण नाम के तीन युवकों ने दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. उन्होंने बातों-बातों में सचिन से कहा, “तेरा कुत्ता नजर नहीं आ रहा है?” जब भाइयों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की और फिर अचानक से गोली चला दी. एक गोली सचिन के पेट में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया.
"कुत्ता भौंका तो मार देंगे गोली"
बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले आरोपी फॉरेस्ट विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर प्लाटिंग कर रहे थे. इस गैरकानूनी गतिविधि की शिकायत सचिन और इलाके के अन्य लोगों ने पुलिस, प्रशासन और वन विभाग से की थी. तभी से आरोपियों और सचिन के बीच विवाद चला आ रहा था. मामला तब और बढ़ गया जब कुछ दिन पहले सचिन का कुत्ता आरोपियों पर भौंकने लगा था. इस पर रामवरण ने धमकी दी थी कि अगली बार कुत्ता भौंके तो गोली मार देंगे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कपिल और रामवरण फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: बकरी बांधने को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से हुआ हमला, एक महिला घायल, आरोपी गिरफ्तार