क्या किसी चोर से एक प्रेरणास्त्रोत बनना संभव है? ब्रिटेन की कीली नोल्स ने यह साबित कर दिया. 42 साल की उम्र में, कीली ने 315 करोड़ रुपये की चोरी करके अपने नाम का इतिहास लिखा. यह कहानी केवल एक अपराध की नहीं, बल्कि सुधार और आत्मसुधार की भी है. आइये जानते हैं कैसे एक लड़की ने अपराध की दुनिया से बाहर आकर दूसरों के जीवन को प्रेरित करना शुरू किया.
13 साल की उम्र में बदला था जीवन का रुख
कीली नोल्स का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, लेकिन उनके जीवन में एक मोड़ तब आया जब वह सिर्फ 13 साल की थी. एक 21 साल के शख्स से मिलकर उन्होंने न केवल अपना जीवन बदला, बल्कि एक नई दिशा में भी कदम रखा. उस शख्स की वजह से कीली हेरोइन की लत में फंस गई और इसके बाद शुरू हुआ उसका अपराधों का सिलसिला.
रोज़ाना 7-8 लाख की चोरी
कीली का ‘क्राइम करियर’ रोज़ाना की चोरी पर आधारित था. वह पहले दुकानों से फोन करके सिक्योरिटी चेक करती और फिर निकल पड़ती मॉल की ओर. रोज़ाना 7 से 8 लाख रुपये का लग्ज़री सामान चुराकर वह उसे व्हाट्सऐप पर बेच देती. उसके पास 150 ग्राहक थे और उसे यह तक पता था कि कौन किस दिन पे-डे पर है और किसे कौन सा ब्रांड पसंद है. चोरियां उसके लिए बस एक धंधा बन चुकी थीं.
गिरफ्तारी और जेल की यात्राएं
कीली की चोरी की आदतें इतनी बढ़ गईं कि उसे ब्रिटेन में 28 बार और एम्स्टर्डम में 3 बार जेल जाना पड़ा. एक सुरक्षा गार्ड ने दावा किया कि कीली ने अकेले एक स्टोर से 30 करोड़ रुपये का सामान चुराया. इस अपराधी जीवन के दौरान, कीली रोज़ाना लगभग 1 लाख रुपये का नशा करती थी. वह दिन-रात हेरोइन की गिरफ्त में थी और यह उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका था.
जीवन में आया बदलाव
हालांकि, कीली का जीवन तभी बदल गया जब उसने पुलिस की अफेंडिंग रिकवरी स्कीम में हिस्सा लिया. एक सुरक्षा गार्ड ने उसे प्रेरित किया और कहा कि वह इससे कहीं बेहतर है. कीली ने मदद ली और एक नए ट्रीटमेंट से अपनी जिंदगी को बदल दिया. अब वह 18 महीने से नशे से मुक्त है और अपराध की दुनिया से बाहर है.
आज कीली एक प्रेरणा बन चुकी है
आज कीली नोल्स नेशनल बिजनेस क्राइम सॉल्यूशन अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. वह अब वर्कशॉप्स और मोटिवेशनल स्पीच के जरिए लोगों को प्रेरित करती हैं और बताती हैं कि कैसे उन्होंने अपने जीवन को फिर से सवार लिया. उनकी कहानी यह साबित करती है कि अगर कोई अपनी गलतियों से सीखकर सुधर सकता है, तो कोई भी सुधर सकता है.
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान महिला के ब्रा में हुई हलचल, अंदर से निकला कुछ ऐसा, अफसर भी रह गए दंग