फिर धमाल मचाएगी कपिल और उसकी जोड़ी, आ रहा है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 3; लॉन्च हुआ प्रोमो

    Kapil Sharma Show Season 3: देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से हंसी का तूफान लेकर लौट रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन अब तैयार है दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए – और इस बार मज़ा पहले से दोगुना होने वाला है.

    Kapil Sharma Show Season 3 Promo Out
    Image Source: Social Media

    Kapil Sharma Show Season 3: देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से हंसी का तूफान लेकर लौट रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन अब तैयार है दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए – और इस बार मज़ा पहले से दोगुना होने वाला है. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शो का एक मजेदार प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल और उनकी पूरी टीम  अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर पुराने मस्तीभरे अंदाज़ में फिर एक साथ नजर आ रहे हैं.

    कब से देख सकते हैं शो?

    'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीज़न 3 का प्रीमियर 21 जून 2025 से हर हफ्ते नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा. इस बार शो के हर एपिसोड को 'फनीवार' के रूप में प्रमोट किया जा रहा है. यानी हर शुक्रवार होगा मस्ती का धमाका. दर्शक बनेंगे परफॉर्मर – मिलेगा टैलेंट दिखाने का मंच इस बार सिर्फ स्टार गेस्ट्स ही नहीं, बल्कि आम लोग भी बन सकते हैं शो का हिस्सा. खुद कपिल शर्मा ने कहा कि  “हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार. हर हफ्ते हम अपने फैंस को मौका देंगे अतरंगी, अनोखे और मजेदार टैलेंट दिखाने का.”

    इसका मतलब साफ है – कॉमेडी से लेकर म्यूजिक, डांस, एक्टिंग या कोई भी हटके टैलेंट, आपके पास है तो अब आपके सपनों को मिल सकता है 'कपिल शर्मा शो' जैसा बड़ा मंच.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर

    शो के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पुराने किरदारों की वापसी और ऑडियंस को हिस्सा बनाए जाने का नया फॉर्मेट दोनों ने दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार करने पर मजबूर कर दिया है. तो तैयार हो जाइए – 21 जून से हर हफ्ते ‘फनीवार’ की हंसी भरी शाम के लिए, जहां आप हसेंगे भी और चाहें तो दुनिया को हंसा भी सकते हैं. Netflix पर सिर्फ हंसी ही नहीं, अब हुनर भी चलेगा.

    यह भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर अभिनेता मुकुल देव, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस