'कानूनी कार्रवाई की जाएगी...', रिलीज से पहले क्यों ऐसी बात करने लगे फिल्म कन्नप्पा के मेकर्स? दे दी चेतावनी

    साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

    Kannapa Movie Makers Warning to take strict legal action
    Image Source: Social Media

    साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म की स्टारकास्ट और धार्मिक पृष्ठभूमि ने इसे खास बना दिया है. लेकिन अब फिल्म के रिलीज से ठीक पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जिस पर मेकर्स ने सख्त रुख अपनाया है.

    मेकर्स ने ट्रोलर्स को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

    फिल्म से जुड़े निर्माता मंडल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इंटरनेट पर फैलाई जा रही नकारात्मकता, ट्रोलिंग और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर अपनी चिंता जताई है. हमारी फिल्म ‘कन्नप्पा’ को सभी आवश्यक कानूनी अनुमतियां प्राप्त हैं और यह 27 जून को वैश्विक स्तर पर रिलीज़ हो रही है. सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर यदि कोई व्यक्ति या समूह जानबूझकर फिल्म, उसके कलाकारों या उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    मेकर्स की अपील: 'पहले देखें, फिर राय बनाएं'

    फिल्म निर्माताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘कन्नप्पा’ कोई आम फिल्म नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आस्था और एक सच्चे भक्त की श्रद्धा का चित्रण है. उन्होंने आलोचकों और दर्शकों से आग्रह किया कि बिना देखे या पूर्वाग्रह के आधार पर किसी फिल्म की निंदा करना न केवल गलत, बल्कि गैर-जिम्मेदाराना रवैया है. मेकर्स चाहते हैं कि लोग पहले फिल्म को समझें और उसके बाद ही कोई राय रखें.

    स्टारकास्ट बनी चर्चा का केंद्र

    'कन्नप्पा' को लेकर जितना उत्साह इसके विषय को लेकर है, उतना ही इसकी स्टारकास्ट को लेकर भी है. विष्णु मांचू फिल्म के मुख्य किरदार में हैं. अक्षय कुमार इस बार भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण है. इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रभास, मोहनलाल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. यह पहली बार है जब साउथ और बॉलीवुड के इतने बड़े सितारे एक साथ माइथोलॉजी पर आधारित किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

    आस्था और सिनेमा का संगम

    ‘कन्नप्पा’ सिर्फ एक माइथोलॉजिकल ड्रामा नहीं है, बल्कि यह श्रद्धा, विश्वास और त्याग की कहानी है. ऐसे विषयों पर आधारित फिल्में दर्शकों की भावनाओं से गहराई से जुड़ती हैं. यही वजह है कि निर्माता इस प्रोजेक्ट को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: ये किन गुंडो के बीच फंस गए अजय देवगन! क्या सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर देखा?