Prostate Cancer Symptoms and Treatment: प्रोस्टेट कैंसर एक ऐसी बीमारी जो अक्सर चुपचाप शरीर में घर बना लेती है और तब तक पहचान में नहीं आती जब तक हालात गंभीर न हो जाएं. हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने की खबर सामने आई है, जो अब हड्डियों तक फैल चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कैंसर अत्यधिक आक्रामक प्रकृति का है. बीते सप्ताह पेशाब संबंधी दिक्कत के बाद कराई गई जांच में इसकी पुष्टि हुई.
क्या है प्रोस्टेट कैंसर?
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में पाई जाने वाली प्रोस्टेट ग्रंथि में विकसित होता है, जो मूत्राशय के नीचे स्थित होती है और वीर्य के उत्पादन में भूमिका निभाती है. जब इस ग्रंथि की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं और मरती नहीं हैं, तो कैंसर का रूप ले लेती हैं.
कितना आम है प्रोस्टेट कैंसर?
प्रोस्टेट कैंसर, दुनिया भर में पुरुषों में दूसरा सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है. हर साल करीब 16 लाख नए मामले सामने आते हैं और 3.66 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं. भारत के बड़े शहरों में यह पुरुषों में कैंसर के शीर्ष तीन कारणों में शामिल है.
किन कारणों से होता है प्रोस्टेट कैंसर?
उम्र (50 वर्ष से ऊपर)
पारिवारिक इतिहास (यदि किसी करीबी को हो चुका हो)
मोटापा और अस्वस्थ जीवनशैली
उच्च वसा युक्त भोजन
धूम्रपान और व्यायाम की कमी
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण क्या हैं?
बार-बार पेशाब आना या रुक-रुक कर आना
पेशाब में जलन या दर्द
मूत्र या वीर्य में खून आना
पीठ या कूल्हों में लगातार दर्द
मूत्र प्रवाह में कमी
कैसे करें बचाव?
नियमित जांच: खासकर 50 की उम्र के बाद प्रोस्टेट की स्क्रीनिंग ज़रूरी है.
स्वस्थ जीवनशैली: व्यायाम करें, वजन नियंत्रित रखें, धूम्रपान न करें.
पौष्टिक आहार: फाइबर, फल, सब्जियां और कम वसा वाला भोजन लें.
प्रारंभिक जांच: हर 1-3 साल में स्कैन, बायोप्सी और PSA टेस्ट कराना उपयोगी है.
प्रोस्टेट कैंसर का इलाज कैसे होता है?
शुरुआती चरण में इलाज संभव और सफल होता है.
सर्जरी: प्रोस्टेट ग्रंथि को हटाया जाता है (Redical Prostatectomy)
रेडिएशन थेरेपी: अकेले या अन्य इलाज के साथ
हार्मोन थेरेपी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और फोकल थेरेपी जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: BLA ने जाफर एक्सप्रेस को कैसे किया था हाईजैक? 2 दिन तक बंधक बने रहे पाकिस्तानी अधिकारी, देखें वीडियो