आज के डिजिटल दौर में OTT प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है. लोग अब सिनेमाघरों की भीड़ से बचकर घर बैठे Disney Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन फीस कई बार जेब पर भारी पड़ती है, जिसके चलते लोग इन्हें लेने से कतराते हैं. अगर आप भी कम बजट में OTT का मजा लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स लेकर आए हैं, जो 100 रुपये या इसके आसपास की कीमत में Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन और डेटा बेनिफिट्स देते हैं. आइए, इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Airtel का 100 रुपये वाला धमाकेदार डेटा प्लान
Airtel अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये का एक शानदार प्रीपेड डेटा प्लान लेकर आया है, जो मनोरंजन और डेटा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इस प्लान में आपको 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, साथ ही Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है, यानी आप पूरे महीने बिना किसी टेंशन के अपनी फेवरेट मूवीज और शोज का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, यह एक डेटा-ओनली प्लान है, इसलिए इसमें कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.
Jio का 100 रुपये में 90 दिन का Hotstar बेनिफिट
Reliance Jio हमेशा से अपने किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स के लिए जाना जाता है, और इसका 100 रुपये वाला प्लान इसका बेहतरीन उदाहरण है. इस प्लान में आपको 5GB डेटा तो मिलता ही है, साथ ही Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. यानी, सिर्फ 100 रुपये में आप तीन महीने तक Hotstar को अपने मोबाइल या टीवी पर एक्सेस कर सकते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो लंबे समय तक OTT का मजा लेना चाहते हैं.
Vi का 151 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea (Vi) का 151 रुपये वाला प्लान थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन यह अपने आप में एक शानदार डील है. इस प्लान में आपको 4GB डेटा के साथ-साथ 90 दिनों की वैलिडिटी वाला Disney Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है. अगर आप लंबी वैलिडिटी और OTT बेनिफिट्स की तलाश में हैं, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही है. हालांकि, Airtel और Jio के मुकाबले यह प्लान 50 रुपये ज्यादा महंगा है, लेकिन 90 दिन की वैलिडिटी इसे खास बनाती है.
इन बातों का रखें ध्यान
इन सभी प्लान्स का फायदा उठाने के लिए आपके नंबर पर एक प्राइमरी प्रीपेड प्लान पहले से एक्टिव होना जरूरी है. ये डेटा-ओनली प्लान्स हैं, इसलिए इनमें कॉलिंग या SMS की सुविधा शामिल नहीं है. अगर आप अपने मौजूदा प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा और OTT बेनिफिट्स चाहते हैं, तो ये प्लान्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
ये भी पढ़ें: लुक-कीमत और फीचर्स में धमाल है ये स्मार्टफोन, कीमत भी 8 हजार रुपये से कम