जसप्रीत बुमराह कभी नहीं भूलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट, 48 मैच और 91 पारियों में पहली बार हुआ ऐसा

    Jasprit Bumrah Records: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अक्सर उनकी सटीक लाइन-लेंथ और धारदार यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बुमराह के लिए सबकुछ वैसा नहीं रहा.

    Jasprit Bumrah Manchester Test for the first time 48 matches 91 innings
    Image Source: ANI

    Jasprit Bumrah Records: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अक्सर उनकी सटीक लाइन-लेंथ और धारदार यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बुमराह के लिए सबकुछ वैसा नहीं रहा, जैसा फैंस को उम्मीद थी. सीरीज की शुरुआत धमाकेदार करने वाले बुमराह इस मैच में लय से पूरी तरह भटके नजर आए और अपने टेस्ट करियर में पहली बार किसी पारी में 100 रन से ज्यादा लुटा दिए.

    2018 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का एक मानक बना हुआ था, वो किफायती भी रहते थे और खतरनाक भी. लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 32 ओवर में 101 रन लुटाए और सिर्फ 2 विकेट ले सके. यह आंकड़ा उनके अब तक के करियर का सबसे खर्चीला प्रदर्शन साबित हुआ.

    अब तक का सबसे महंगा स्पेल:

    पहले सबसे ज्यादा रन – 99 रन (मेलबर्न, 2024)

    अब नया रिकॉर्ड – 101 रन (मैनचेस्टर, 2025)

    क्या बुमराह थक गए हैं?

    सीरीज की शुरुआत में उन्होंने लीड्स में 5 विकेट और लॉर्ड्स में एक बार फिर 5 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, उनकी रफ्तार और धार दोनों कमजोर पड़ती गई. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बुमराह शायद अपने वर्कलोड से जूझ रहे हैं या फिर चोट की पुरानी समस्याएं उन्हें परेशान कर रही हैं.

    सिर्फ बुमराह ही नहीं...

    इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को जमकर मार पड़ी:

    मोहम्मद सिराज: 100 रन लुटाए

    रवींद्र जडेजा: 100 रन लुटा बैठे

    टीम इंडिया को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में ही 200 रन की बढ़त के लिए मजबूर कर दिया.

    बेन स्टोक्स और इंग्लैंड की आक्रामकता

    बेन स्टोक्स, जो चोट से जूझने के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए आए, उन्होंने बुमराह की गेंद पर सिंगल लेकर न केवल इंग्लैंड की पारी को स्थिरता दी बल्कि बुमराह के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करा दिया. वहीं इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाजी लाइनअप ने तेज और स्पिन दोनों पर आक्रामकता दिखाई.

    अब आगे क्या?

    बुमराह के इस प्रदर्शन के बाद उनकी फिटनेस और फॉर्म पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या अब टीम मैनेजमेंट उन्हें आखिरी टेस्ट में आराम देगा? क्या भारत को तेज गेंदबाजी में कुछ नए विकल्प तलाशने की ज़रूरत है?

    ये भी पढ़ें- न ब्रह्मोस, न राफेल, वॉरशिप... फिर भी 57000 की करोड़ डील करेगा भारत, इन दो खतरनाक हथियारों पर है नजर