कर्तव्य पथ जाना है? 26 जनवरी को मेट्रो का पूरा रूट, टाइमिंग और बंद गेट की लिस्ट यहां देखें

January 26 Delhi Metro operations: 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार किया है कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में पहुंचने वाले लाखों दर्शकों को बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेट्रो सेवाओं को सामान्य समय से काफी पहले शुरू कर दिया गया है.

January 26 Delhi Metro operations entry exit will be closed on this station read advisory
Image Source: ANI

January 26 Delhi Metro operations: 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार किया है कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में पहुंचने वाले लाखों दर्शकों को बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेट्रो सेवाओं को सामान्य समय से काफी पहले शुरू कर दिया गया है 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन सुबह 3 बजे ही पटरी पर उतर चुकी है, जिससे परेड देखने जाने वाले लोग समय से पहले और आरामदायक यात्रा कर सकें

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अनुसार, सुबह 3 बजे से 6 बजे तक सभी रूट्स पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन 15-15 मिनट के अंतराल पर किया जा रहा है इसका मकसद न सिर्फ भीड़ को नियंत्रित करना है, बल्कि सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम कर ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी बचाव करना है

परेड देखने वालों के लिए तय किए गए खास मेट्रो स्टेशन

गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ जाने वाले दर्शकों को उनकी सीटिंग के अनुसार अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों से प्रवेश और निकास करना होगा जिन लोगों की सीटें कावेरी, कोसी, महानदी, तीस्ता, वैगई और यमुना एन्क्लोजर में निर्धारित हैं, उन्हें सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलना होगा वहीं पेरियार, रावी, सोन और सतलुज एन्क्लोजर में बैठने वाले दर्शकों को जनपथ मेट्रो स्टेशन से एंट्री दी जाएगी इसके अलावा ब्यास, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चिनाब, गोदावरी, सिंधु और झेलम एन्क्लोजर के दर्शकों के लिए उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन निर्धारित किया गया है

सुरक्षा के चलते कुछ गेट रहेंगे बंद

कड़े सुरक्षा इंतजामों के कारण कुछ मेट्रो स्टेशनों के चुनिंदा गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे कार्यक्रम समाप्त होते ही ये पाबंदियां हटा ली जाएंगी DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और शुरुआती मेट्रो सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके

इन मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद

सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेंगे उद्योग भवन स्टेशन पर गेट नंबर 1, लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशन पर गेट नंबर 3 और 4 बंद रखे जाएंगे वहीं दिल्ली गेट स्टेशन के गेट नंबर 1, 4 और 5 तथा आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3, 4 और 6 से एंट्री-एग्जिट नहीं होगी

पार्किंग पर भी लगी रोक, 6 बजे बाद सामान्य सेवा

सुरक्षा कारणों से नोएडा के कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग सुविधाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं इसमें बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सिटी सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और बर्ड सेंचुरी जैसे स्टेशन शामिल हैं इसके अलावा न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी DMRC के मुताबिक, सुबह 6 बजे के बाद सभी मेट्रो लाइनों पर संचालन सामान्य समय सारिणी के अनुसार हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Republic Day Parade: आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत, कर्तव्य पथ पर इस बार क्या होगा खास? जानें सबकुछ