इस शख्स को है शादियों का शौक! 5 पत्नियों से भी नहीं भरा दिल, अब छठी बार दूल्हा बनेंगे जनाब

    इन पांच पत्नियों के साथ मिलकर वे एक अनोखी फैमिली चला रहे हैं, जिसमें सभी एक-दूसरे की खूब देखभाल करते हैं और साथ रहते हैं. लेकिन जेम्स का दिल अभी भी एक और साथी की चाह में धड़कता है.

    jame barrett wants sixth wife unconventional relationships
    Image Source: Social Media

    आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी खबरें वायरल होती हैं, जो देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. कभी कोई ऐसा मामला सामने आता है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देता है, तो कभी ऐसा जो हंसी-ठिठोली का विषय बन जाता है. ऐसी ही एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाली खबर इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा में है, जिसमें एक शख्स पांच पत्नियों के बावजूद छठी शादी करने की तैयारी कर रहा है. इस खबर ने जहां लोगों को अचरज में डाल दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    छठी लड़की की तलाश में है शख्स

    यह कहानी है जेम्स बैरेट की, जो पेशे से एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट हैं. जेम्स पहले से ही पांच पत्नियों के पति हैं, जिनके नाम हैं कैमरन, जेसिका, रेटा, गैबी और एक महिला का नाम अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है. इन पांच पत्नियों के साथ मिलकर वे एक अनोखी फैमिली चला रहे हैं, जिसमें सभी एक-दूसरे की खूब देखभाल करते हैं और साथ रहते हैं. लेकिन जेम्स का दिल अभी भी एक और साथी की चाह में धड़कता है. वह अपनी छठी शादी के लिए उत्सुक है और सोशल मीडिया के जरिए ऐसी महिला की तलाश कर रहा है जो उसकी और उसकी पत्नियों की लाइफ में एक पॉजिटिव एनर्जी लेकर आए.

    इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखी ये बात

    इंस्‍टाग्राम पर जेम्स और उनकी पत्नियों ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा था, "अगर आप बैरेट परिवार का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो आपको हमारे वाइब से मेल खाना होगा." इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कोई इसे मज़ाक समझकर हंसी उड़ाने लगा तो कुछ ने इस फैमिली डायनेमिक को असामान्य और विवादित बताया.

    जेम्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पत्नियां उनकी इस इच्छा को समझती हैं और इस फैसले में सभी का सहमति जरूरी है. उनका कहना है कि वह किसी पर दबाव नहीं डालते और यह पूरी प्रक्रिया प्रेम और समझदारी पर आधारित है. वह चाहते हैं कि उनकी छठी पत्नी उनकी और उनकी बाकी पत्नियों की जिंदगी में खुशियां और तालमेल लेकर आए.

    ये भी पढ़ें: इस देश में 100 साल से बारिश के समय आसमान से बरसती हैं मछलियां, वजह जानकर रह जाएंगे दंग