सैफ अली खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' को लेकर खूब चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज़ हो गया है और इसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर होगी. इस फिल्म में सैफ के साथ नजर आएंगे दमदार एक्टर जयदीप अहलावत, जिन्हें 'पाताल लोक' से काफी पहचान मिली है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कुकी गुलाटी, और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं 'पठान' और 'वॉर' जैसी हिट फिल्में देने वाले सिद्धार्थ आनंद.
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर की शुरुआत होती है जयदीप अहलावत के डायलॉग से, जो एक खास हीरे – ‘द अफ्रीकन रेड सन’ – को चुराने की बात कर रहे हैं. इस मिशन में वह शामिल करते हैं सैफ अली खान को, जो एक चालाक चोर के रोल में हैं. फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट तब आता है, जब इसमें कुणाल कपूर की एंट्री होती है – जो एक जांच अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. अब सवाल ये है – क्या सैफ और जयदीप मिलकर हीरा चुरा पाएंगे या कुणाल उन्हें पकड़ लेंगे?
फिल्म में निकिता दत्ता भी एक अहम किरदार में दिखेंगी.
इस फिल्म का नाम सुनकर अगर आपके दिमाग में देव आनंद की पुरानी सुपरहिट फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ आ रही है, तो बता दें – कहानी पूरी तरह अलग है. मेकर्स का कहना है कि दोनों फिल्मों का नाम भले ही मिलता-जुलता हो, लेकिन नई फिल्म की स्टोरी बिलकुल नई और अलग है. 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. यानी, आपको ये मिस्ट्री और एक्शन से भरी फिल्म सीधे घर बैठे ओटीटी पर देखने को मिलेगी.