Jabalpur : बली देने जा रहे लोगों की कार का हुआ एक्सीडेंट, 4 लोगों की मौत; बकरे की बची जान

    मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले से एक बेहद दुखद और दर्दनाक खबर सामने आई है. गुरुवार को एक कार तेज़ रफ्तार में चलती हुई अचानक अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़कर सीधी नदी में जा गिरी.

    Jabalpur car accident 4 people died Goat life saved
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले से एक बेहद दुखद और दर्दनाक खबर सामने आई है. गुरुवार को एक कार तेज़ रफ्तार में चलती हुई अचानक अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़कर सीधी नदी में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

    यह दुर्घटना चरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 3:30 से 3:45 बजे के बीच हुआ. जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को घटना का पता चला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकाला.

    कार सवार कहां जा रहे थे?

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग पास ही किसी देवता को प्रतीकात्मक रूप से बकरा भेंट देने गए थे और वहां से लौट रहे थे. यह एक धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा था, और सभी लोग एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते थे. कार में एक बकरा भी मौजूद था, जो इस हादसे में सुरक्षित बच गया.

    कौन थे हादसे के शिकार?

    हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, वे सभी चौकीताल गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

    • किशन पटेल (35)
    • महेंद्र पटेल (35)
    • सागर पटेल (17)
    • राजेंद्र पटेल (35)

    घायल व्यक्तियों के नाम हैं:

    • मनोज प्रताप (35)
    • जितेंद्र पटेल लोधी (36)

    घायलों की हालत अभी गंभीर है, लेकिन वे होश में हैं. उन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    पुलिस कर रही है जांच

    चरगवां थाने के प्रभारी अभिषेक प्यासी ने जानकारी दी कि घटना के पीछे का कारण फिलहाल कार की तेज़ रफ्तार और चालक का नियंत्रण खो देना माना जा रहा है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयानों का इंतजार कर रही है ताकि पूरे मामले की सही जानकारी सामने आ सके. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यह हादसा जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर एक पुल पर हुआ.

    ये भी पढ़ेंः मुंबई को झकझोरने वाले आतंकियों के लिए तहव्वुर राणा ने मांगा था पाक सेना का सर्वोच्च सम्मान, US का खुलासा