अब OTT पर दहाड़ेगा 'जाट', जानें कब और कहां देख सकेंगे सनी देओल की फिल्म

    Jaat Movie: सनी देओल की एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ अब थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका मचाने के लिए तैयार है.

    Jaat on OTT when and where to watch Sunny Deol
    'जाट'

    Jaat Movie: साल 2025 की बहुप्रतीक्षित और चर्चित फिल्मों में से एक, सनी देओल की एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ अब थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका मचाने के लिए तैयार है. 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और अब खबर है कि यह फिल्म 5 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

    फिल्म का निर्देशन साउथ के चर्चित फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जो अपने तेज-तर्रार नैरेटिव और स्टाइलिश एक्शन के लिए जाने जाते हैं.

    रणदीप हुड्डा ने विलेन के किरदार में चुराया शो

    जहां एक ओर सनी देओल का एक्शन अवतार दर्शकों के लिए ट्रीट रहा, वहीं रणदीप हुड्डा ने खलनायक 'राणातुंगा' के किरदार में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से खूब वाहवाही बटोरी. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और खलनायकी ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि समीक्षकों को भी खासा प्रभावित किया.

    फिल्म की कहानी और कलाकारों की झलक

    ‘जाट’ की कहानी एक ऐसे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां खौफ का दूसरा नाम है राणातुंगा. स्थानीय लोग उसकी क्रूरता से इतने भयभीत हैं कि उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत तक नहीं करते. लेकिन गांव की किस्मत तब बदलती है जब जाट (सनी देओल) वहां पहुंचता है और अत्याचार के खिलाफ खड़ा होता है. फिल्म में सनी देओल का ज़बरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स पूरे समय रोमांच बनाए रखते हैं.

    इस पावर-पैक्ड फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, और जरीना वहाब जैसे कई अनुभवी कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. संगीत एस. थमन ने दिया है जबकि सिनेमैटोग्राफी की बागडोर ऋषि पंजाबी ने संभाली.

    ‘जाट 2’ की भी हुई घोषणा

    फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल ने इसके सीक्वल ‘जाट 2’ का भी ऐलान कर दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, “जाट एक नए मिशन पर वापस आ रहा है.” इससे उनके फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है.

    फिल्म की कमाई और आगे के प्रोजेक्ट्स

    ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. पहले दिन 9.5 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत करते हुए, पहले हफ्ते में फिल्म ने 61 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. हालांकि, दूसरे हफ्ते में अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ की रिलीज के बाद इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई.

    अब बात करें सनी देओल के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वह जल्द ही ‘लाहौर 1947’ और ‘बॉर्डर 2’ में नज़र आएंगे. ‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि निर्देशन कर रहे हैं राजकुमार संतोषी. वहीं, ‘बॉर्डर 2’, 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः पहलगाम अटैक के बाद कितने आतंकियों का काम तमाम? जानिए सेना ने क्या बताया