Israel and Syria War: सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल शरा ने हाल ही में एक अहम बयान दिया, जिसमें उन्होंने सीरिया सरकार की ड्रूज समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया और इजरायल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. शरा का यह बयान, सीरिया के स्वेदा प्रांत में ड्रूज समुदाय और इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद आया है, जिनमें कई लोग मारे गए थे.
शरा ने इजरायल के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनकी सरकार पर ड्रूज समुदाय के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप झूठा है. साथ ही, इजरायल द्वारा सीरिया की राजधानी दमिश्क और अन्य शहरों पर किए गए हवाई हमलों की भी उन्होंने कड़ी निंदा की.
"हम लड़ाई से नहीं डरते": शरा का स्पष्ट संदेश
इजरायल के हवाई हमलों के बाद सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति ने टेलीविजन पर अपने पहले संबोधन में कहा, "सीरिया युद्ध से नहीं डरता. हम अपने देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं." उन्होंने इजरायल को चेतावनी दी कि वह अपनी सीमा को पार न करे, और सीरियाई समाज को तोड़ने की कोई भी कोशिश न करे. स्वेदा प्रांत में ड्रूज समुदाय के खिलाफ हिंसा और इजरायल के हवाई हमलों के बीच शरा का यह बयान उनके देश की आंतरिक स्थिति और बाहरी हमलों दोनों को लेकर एक मजबूत संदेश था. शरा ने कहा कि सीरिया अपनी एकता बनाए रखने के लिए किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा.
स्वेदा में हिंसा और इजरायल का दखल
स्वेदा प्रांत में ड्रूज और बेडौइन जनजातियों के बीच हुई हिंसा में 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इन झड़पों के बाद सीरिया सरकार ने युद्धविराम की घोषणा की, और सेना को स्वेदा से हटा लिया. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि युद्धविराम समझौता कायम रहेगा या नहीं. इजरायल ने ड्रूज समुदाय के समर्थन में सीरिया में हवाई हमले किए, जिसमें राजधानी दमिश्क के कई महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाया गया, जिनमें सीरियाई रक्षा मंत्रालय का प्रवेश द्वार भी शामिल था. शरा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजरायल सीरिया के समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, और यह किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा.
"हमारे लिए लोगों की गरिमा है सबसे ऊपर"
अपने संबोधन में शरा ने सीरिया के लोगों से कहा, "हमने हमेशा अपने लोगों के हितों को प्राथमिकता दी है. अगर हमारे लोगों की गरिमा को कोई खतरा होगा, तो हम किसी भी संघर्ष से नहीं डरेंगे." उन्होंने इजरायल के हवाई हमलों और उस देश के सीरिया के आंतरिक मामलों में दखल देने को नकारते हुए कहा कि "इजरायल या कोई भी अन्य देश सीरिया में इस तरह की साजिशों को सफल नहीं होने देगा." शरा ने यह भी कहा कि सीरिया एकजुट रहेगा, और इजरायल के प्रयासों से उसकी एकता को कोई भी खतरा नहीं होगा. उनका मानना है कि इजरायल का ड्रूज समुदाय के समर्थन में आना केवल सीरिया के समाज में और अधिक दरार डालने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में 56 साल बाद चुनावी सिस्टम में बदलाव, अब 16 साल के युवा भी डाल सकेंगे वोट, जानें नए नियम