राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने जैसलमेर जिले के पोखरण क्षेत्र में एक बड़ी सुरक्षा सफलता हासिल की है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील और सामरिक महत्व की सूचनाओं को सीमा पार भेजने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया.
राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) इंटेलिजेंस प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि राज्य में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में इंटेलिजेंस को जानकारी मिली कि पोकरण थाना सांकड़ा के अंतर्गत नेडान गांव निवासी झबराराम पुत्र भाना राम (28 वर्ष) संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं. तकनीकी जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में था.
ISI ने लगाया था हनीट्रैप का जाल
जांच के दौरान यह पता चला कि झबराराम को ISI एजेंटों ने हनीट्रैप और भारी धनराशि का लालच दिया था. इसी लालच में आकर उसने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी साझा की. आरोपी ने अपने नाम पर जारी सिम कार्ड का OTP पाकिस्तान हैंडलर्स को भेजा, जिससे व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था.
एडीजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि संदेह पुख्ता होने पर झबराराम को जयपुर स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र लाया गया. यहाँ राजस्थान पुलिस, मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर उसे कड़ी पूछताछ की. जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने सामरिक महत्व की संवेदनशील सूचनाओं को जानबूझकर पाकिस्तान भेजा.
ये भी पढ़ें- Forex Reserves: बजट से पहले सरकार को मिली खुशखबरी, विदेशी मुद्रा भंडार में भारी उछाल, टूटे सारे रिकार्ड