IND vs NZ 5th T20I: भारत के उभरते सितारे ईशान किशन ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में एक शानदार शतकीय पारी खेली. यह पारी न सिर्फ उनकी वापसी को यादगार बना गई, बल्कि इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया. 42 गेंदों में 103 रन की शानदार पारी खेलते हुए ईशान किशन अब भारत के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद T20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है.
An ISHANDAAR Blockbuster! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 31, 2026
✅ 1st T20I century
✅ 1000 runs in T20Is
✅ 6000 runs in T20s
✅ 10 sixes in the innings #IshanKishan with a statement knock just 7 days before the ICC Men’s #T20WorldCup begins! 🤩#INDvNZ 5th T20I 👉 LIVE NOW ➡️ https://t.co/7DIDSDu12k pic.twitter.com/c3n77mmcR1
ईशान किशन की विस्फोटक पारी
ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत थोड़ी संभल कर की, लेकिन जैसे-जैसे उनका आत्मविश्वास बढ़ा, उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया. 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद, ईशान ने 12वें ओवर में जोई ईश सोढ़ी के खिलाफ 29 रन बना डाले. इसके बाद, उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 6 चौके और 10 छक्के लगाए, जो कि उनके शानदार बल्लेबाजी कौशल को दर्शाता है. इस पारी के साथ ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
टीम इंडिया के लिए अहम योगदान
ईशान किशन की शतकीय पारी ने भारतीय टीम को एक मजबूत आधार प्रदान किया. उनकी पारी के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो कि टी20 इंटरनेशनल में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में 5 विकेट पर 271 रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज किया. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 63 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि टीम इंडिया ने कुल 23 छक्के लगाए.
ईशान किशन के लिए भविष्य उज्जवल
ईशान किशन के बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम के लिए उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखना अब एक मुश्किल काम हो गया है. उनकी इस शतकीय पारी ने न केवल उनके चयन को मजबूत किया है, बल्कि उनकी जगह को टीम में और भी स्थिर बना दिया है. उनकी यह पारी निश्चित ही भारतीय क्रिकेट के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने जड़ा ऐसा छक्का, गेंद का हाल हो गया खराब, अंपायर को बदलनी पड़ी बॉल; देखें VIDEO