Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या की गई, ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है. इस घटना को लेकर पूरे भारत में आक्रोश की लहर है और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग हो रही है. झारखंड में भी विरोध-प्रदर्शन तेज हैं, लेकिन इसी बीच झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के एक बयान ने विवाद को और हवा दे दी है.
मंत्री का विवादित बयान
एक जनसभा के दौरान इरफान अंसारी ने गुस्से में कहा कि “मुझे मशीन गन, टैंक या तोप दे दीजिए, मैं आतंकवादियों को मिटा दूंगा. पाकिस्तान में घुसकर बदला लेना अब ज़रूरी हो गया है. हम गरीबों के आंसू नहीं देख सकते.” हालांकि, इसी भाषण में उन्होंने एक पंक्ति में कहा “हम अपने आतंकवादियों को शहीद कर देंगे.” इस कथन ने पूरे राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया, और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
BJP का तीखा हमला
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इरफान अंसारी पर आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखने का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया. “बॉर्डर पर जाने से पहले पैंट टाइट कर लें, नहीं तो खुल जाएगी और गीली भी हो सकती है. ये लोग आतंकियों को शहीद कहते हैं, और जन्नत भेजने की बात करते हैं.” सीपी सिंह ने प्रधानमंत्री के पुराने बयानों की तुलना करते हुए तीखा व्यंग्य भी किया और कहा कि कुछ लोग सिर्फ बयानबाज़ी कर रहे हैं.
कांग्रेस ने दी सफाई, बताया 'भावनात्मक चूक'
इस बीच कांग्रेस पार्टी मंत्री अंसारी के बचाव में उतर आई. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने बयान को 'स्लिप ऑफ टंग' करार देते हुए कहा “जब कोई गुस्से और दर्द की स्थिति में बोलता है, तो शब्दों का चयन गलत हो सकता है. अंसारी का मकसद आतंक के खिलाफ सख्त रुख दिखाना था.” सिन्हा ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि“सीपी सिंह जैसे नेता जानबूझकर समाज को भड़काने की कोशिश करते हैं.”
यह भी पढ़े: 'मांग पूरी नहीं हुई तो..', बिहार चुनाव से पहले JMM ने ये डिमांड रखकर बढ़ा दी इंडिया ब्लॉक की टेंशन