अगर आप दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, तो अब आपको किसी टूर ऑपरेटर की खोज में भटकने की जरूरत नहीं। भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' के तहत एक विशेष यात्रा का आयोजन किया है, जो 27 जुलाई 2025 से भागलपुर से शुरू होकर देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग और दक्षिण भारतीय तीर्थस्थलों की सैर कराएगी। रेल मंत्रालय की इस पहल का उद्देश्य भारत के नागरिकों को देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से जोड़ना है। यह योजना न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के विज़न को भी ज़मीन पर उतारेगी।
12 दिन में होंगे पवित्र स्थलों के दर्शन
यह यात्रा कुल 11 रात और 12 दिन की होगी और इसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग), मदुरै और कन्याकुमारी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के दर्शन शामिल होंगे। ट्रेन भागलपुर से रवाना होकर जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, धनबाद, बोकारो, रांची, रायपुर और दुर्ग समेत कई स्टेशनों से यात्रियों को अपने साथ ले जाएगी।
क्या होगा किराया?
इस यात्रा के लिए IRCTC ने दो श्रेणियों में किराया तय किया है.
किराए में यात्रा, भोजन, ठहराव, लोकल ट्रांसपोर्ट, दर्शनीय स्थलों की व्यवस्था, टूर गाइड, बीमा और सुरक्षा शामिल है। यानी यात्रियों को पूरी तरह से ऑल-इन्क्लूसिव टूर पैकेज मिलेगा।
ये होंगी सुविधाएं
यह भारत गौरव ट्रेन यात्रा बेहद सुविधाजनक और व्यवस्थित होगी। इसमें निम्नलिखित सेवाएं शामिल होंगी.
बुकिंग कहां और कैसे करें?
ये भी पढ़ें: 'भारत को हमारे घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं...' रिजिजू ने दिया दलाई लामा का साथ तो बिलबिलाया चीन