सावन में शिवभक्तों के लिए खुशखबरी! IRCTC सिर्फ ₹22,000 में कराएगा 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें यात्रा की पूरी डिटेल

    अगर आप दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, तो अब आपको किसी टूर ऑपरेटर की खोज में भटकने की जरूरत नहीं। भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' के तहत एक विशेष यात्रा का आयोजन किया है, जो 27 जुलाई 2025 से भागलपुर से शुरू होकर देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग और दक्षिण भारतीय तीर्थस्थलों की सैर कराएगी।

    IRCTC Bharat Gaurav Train for 12-day religious tour
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    अगर आप दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, तो अब आपको किसी टूर ऑपरेटर की खोज में भटकने की जरूरत नहीं। भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' के तहत एक विशेष यात्रा का आयोजन किया है, जो 27 जुलाई 2025 से भागलपुर से शुरू होकर देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग और दक्षिण भारतीय तीर्थस्थलों की सैर कराएगी। रेल मंत्रालय की इस पहल का उद्देश्य भारत के नागरिकों को देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से जोड़ना है। यह योजना न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के विज़न को भी ज़मीन पर उतारेगी।

    12 दिन में होंगे पवित्र स्थलों के दर्शन

    यह यात्रा कुल 11 रात और 12 दिन की होगी और इसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग), मदुरै और कन्याकुमारी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के दर्शन शामिल होंगे। ट्रेन भागलपुर से रवाना होकर जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, धनबाद, बोकारो, रांची, रायपुर और दुर्ग समेत कई स्टेशनों से यात्रियों को अपने साथ ले जाएगी।

    क्या होगा किराया?

    इस यात्रा के लिए IRCTC ने दो श्रेणियों में किराया तय किया है.

    • इकोनॉमी क्लास (स्लीपर): ₹22,760 प्रति व्यक्ति
    • स्टैंडर्ड क्लास (थर्ड एसी): ₹39,990 प्रति व्यक्ति

    किराए में यात्रा, भोजन, ठहराव, लोकल ट्रांसपोर्ट, दर्शनीय स्थलों की व्यवस्था, टूर गाइड, बीमा और सुरक्षा शामिल है। यानी यात्रियों को पूरी तरह से ऑल-इन्क्लूसिव टूर पैकेज मिलेगा।

    ये होंगी सुविधाएं 

    यह भारत गौरव ट्रेन यात्रा बेहद सुविधाजनक और व्यवस्थित होगी। इसमें निम्नलिखित सेवाएं शामिल होंगी.

    • एलएचबी कोच वाली आरामदायक रेल यात्रा
    • ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड भोजन व्यवस्था
    • स्थानीय भ्रमण के लिए वातानुकूलित बसें
    • होटलों में ठहराव
    • अनुभवी टूर एस्कॉर्ट और हाउसकीपिंग
    • यात्रा बीमा और सुरक्षा प्रबंध
    • कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन

    बुकिंग कहां और कैसे करें?

    • इस यात्रा में शामिल होने के लिए यात्री निम्नलिखित विकल्पों से बुकिंग करा सकते हैं.
    • IRCTC की वेबसाइट: www.irctctourism.com
    • कोलकाता कार्यालय: 41, शेक्सपियर सरणी, डकबैंक हाउस, 5वीं मंजिल, कोलकाता – 700017
    • अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से भी बुकिंग उपलब्ध

    ये भी पढ़ें: 'भारत को हमारे घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं...' रिजिजू ने दिया दलाई लामा का साथ तो बिलबिलाया चीन