IPL Auction 2026: इस खिलाड़ी पर गुजरात टाइटंस की नजर, सिराज के बैकअप में कर सकती इस्तेमाल

    IPL Auction 2025:  जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. भले ही अभी तक उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला हो, लेकिन TATA IPL 2026 मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2025) में उनकी किस्मत चमकने की पूरी संभावना है.

    IPL Auction 2026 Gujrat titans eyes on auqib nabi backup of siraj
    Image Source: Social Media

    IPL Auction 2025:  जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. भले ही अभी तक उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला हो, लेकिन TATA IPL 2026 मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2025) में उनकी किस्मत चमकने की पूरी संभावना है. 29 वर्षीय यह राइट आर्म मीडियम पेसर मौजूदा फॉर्म के दम पर कई फ्रेंचाइज़ियों की नजर में आ चुके हैं और माना जा रहा है कि ऑक्शन में वह करोड़पति भी बन सकते हैं.


    औकिब नबी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में खेले गए सात मैचों में उन्होंने 7.41 की इकोनॉमी से 15 विकेट झटके. बिहार के खिलाफ 4/16 का प्रदर्शन उनकी गेंदबाजी का सबसे बड़ा उदाहरण रहा. इतना ही नहीं, रणजी ट्रॉफी में भी नबी ने अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया. नौ पारियों में उन्होंने 29 विकेट हासिल किए, जिसमें तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. राजस्थान के खिलाफ 7/24 का उनका स्पेल जम्मू-कश्मीर को नॉकआउट चरण तक पहुंचाने में निर्णायक साबित हुआ.

    पिछले सीजन से ही दिख रहा है असर

    केवल मौजूदा सीजन ही नहीं, बल्कि पिछले रणजी सीजन में भी औकिब नबी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. उन्होंने 13.93 की औसत से 44 विकेट चटकाए थे, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. इसी निरंतरता के चलते पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी मानते हैं कि नबी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

    गुजरात टाइटंस के लिए कैसी रहेगी भूमिका?

    जब चेतेश्वर पुजारा से खास तौर पर यह सवाल किया गया कि क्या औकिब नबी गुजरात टाइटंस के लिए सही विकल्प हो सकते हैं, तो उनका जवाब संतुलित रहा. पुजारा के मुताबिक गुजरात टाइटंस के पास पहले से ही मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कगिसो रबाडा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में नबी को टीम में बैकअप विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. गौरतलब है कि औकिब नबी ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है, जिससे फ्रेंचाइज़ियों के लिए उन पर दांव लगाना आसान हो सकता है.

    डेविड मिलर पर भी नजर रखने की सलाह

    चेतेश्वर पुजारा ने गुजरात टाइटंस को एक और अहम सलाह दी है. उनके अनुसार टीम को डेविड मिलर को ऑक्शन में टारगेट करना चाहिए. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मिलर पहले भी 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए थे. वह 2022 में टीम के खिताबी सफर का भी अहम हिस्सा थे. लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद डेविड मिलर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर उपलब्ध होंगे. पुजारा का मानना है कि वह ग्लेन फिलिप्स के बैकअप के तौर पर भी उपयोगी साबित हो सकते हैं, खासकर तब जब गुजरात टाइटंस ने शेरफेन रदरफोर्ड को मुंबई इंडियंस को ट्रेड कर दिया है और टीम को मिडिल ओवर्स में एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत है.

    आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का रोमांच

    TATA IPL 2026 मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2025) का आयोजन 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में होगा. क्रिकेट फैंस इस ऑक्शन की हर हलचल को JioHotstar और Star Sports Network पर लाइव देख सकते हैं, जहां यह साफ हो जाएगा कि औकिब नबी जैसे उभरते सितारों की किस्मत किस मोड़ पर जाती है.

    यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: अबू धाबी में लगेगी बोली, करोड़ों पर होगी खिलाड़ियों की किस्मत तय