IPL 2025: हार्दिक पर एक मैच का बैन, बुमराह भी बाहर, CSK के खिलाफ MI की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले से होगी. हालांकि, इस मैच में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी.

    IPL 2025 Hardik banned for one match Bumrah also out Suryakumar will captain MI against CSK
    हार्दिक पंड्या/Photo- X

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले से होगी. हालांकि, इस मैच में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी.

    हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन

    MI के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन पर यह प्रतिबंध पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया था, जो इस साल टीम के पहले मुकाबले में लागू होगा. हालांकि, दूसरे मैच से वह फिर से टीम की कप्तानी संभाल लेंगे.

    बुमराह की गैरमौजूदगी चुनौती

    तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की अनुपस्थिति को एक बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने बताया कि बुमराह फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है और टीम को उनके फीडबैक का इंतजार है.

    सूर्या को कप्तानी सौंपने की घोषणा

    सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने की घोषणा खुद हार्दिक पंड्या ने की. बुधवार को हेड कोच जयवर्धने के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "सूर्या इस समय भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हैं, इसलिए मेरी गैरमौजूदगी में वह टीम की अगुवाई करने के लिए सबसे सही विकल्प हैं."

    बुमराह की चोट और रिकवरी

    बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. लोअर बैक इंजरी की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे. हालांकि, मेडिकल टीम की रिपोर्ट के अनुसार, वह धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी की उम्मीद है.

    मुंबई इंडियंस का शुरुआती शेड्यूल

    मुंबई इंडियंस अपने पहले दो मुकाबले अवे ग्राउंड पर खेलेगी:

    23 मार्च: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) – चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई
    29 मार्च: गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

    टीम का पहला घरेलू मैच वानखेड़े स्टेडियम में 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा. इसके बाद,

    4 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में मुकाबला
    7 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई में मैच

    मुंबई इंडियंस के लिए अहम चुनौती

    मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मुकाबले चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि कप्तान हार्दिक पंड्या पहले मैच में नहीं खेलेंगे और जसप्रीत बुमराह की भी गैरमौजूदगी रहेगी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव पर टीम की कप्तानी और परफॉर्मेंस को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

    ये भी पढ़ें- MI की बैटिंग मजबूत, स्पिनर्स CSK की ताकत, RCB की... जानें IPL 2025 में सभी टीमों की स्ट्रेंथ-वीकनेस