Apple का नया iPhone 17 इस बार भारत में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसकी निर्माण प्रक्रिया में भारत का अहम रोल होने जा रहा है. चीन से भारत की ओर शिफ्ट होते प्रोडक्शन और सप्लाई चेन से यह साफ संकेत मिलता है कि Apple भारत को एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में देख रहा है. Foxconn, जो Apple का प्रमुख सप्लायर है, अब iPhone 17 के लिए जरूरी पार्ट्स भारत में भेजने लगा है, जिससे यह तय है कि आगामी समय में भारत का योगदान और बढ़ेगा.
भारत में शुरू हुआ iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन
Apple ने अपनी आगामी iPhone 17 की तैयारी के लिए भारत में ट्रायल प्रोडक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. Foxconn ने जून 2025 में भारत में iPhone 17 के लिए जरूरी पार्ट्स मंगवाए, जिनमें डिस्प्ले असेंबली, कवर ग्लास, मैकेनिकल हाउसिंग और इंटीग्रेटेड रियर कैमरा मॉड्यूल शामिल हैं. हालांकि, इन पार्ट्स का छोटा हिस्सा iPhone 17 से जुड़ा है, जबकि अधिकांश पार्ट्स पुराने iPhone मॉडल्स के लिए हैं, जिनका उपयोग आगामी फेस्टिव सीजन में किया जाएगा.
मास प्रोडक्शन अगस्त से शुरू होगा
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता है तो अगस्त 2025 में iPhone 17 का मास प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इसके बाद सितंबर में ग्लोबल लॉन्च की योजना बनाई गई है. Apple इस बार चीन और भारत दोनों देशों में एक साथ iPhone 17 का उत्पादन करेगा, जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
अमेरिका के लिए भारत से होंगे iPhone एक्सपोर्ट
Apple ने अमेरिका के लिए iPhones की सप्लाई चेन को भारत से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान चीन पर लगाए गए भारी टैरिफ के कारण Apple ने भारत को एक नए मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब के रूप में देखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 तक Apple अमेरिका के लिए बनने वाले iPhones की पूरी आपूर्ति भारत से करना चाहता है. मार्च 2025 में भारत से अमेरिका भेजे गए iPhones की संख्या में 219% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो भारत की उत्पादन क्षमता को दर्शाता है.
भारत और चीन के बीच प्रोडक्शन का अंतर घटा
Apple ने पिछले कुछ सालों में चीन और भारत में iPhone प्रोडक्शन के बीच के समय अंतर को घटा दिया है. iPhone 14 की असेंबली भारत में चीन से 6 हफ्ते बाद शुरू हुई थी, वहीं iPhone 15 की असेंबली लगभग साथ में शुरू हो गई. अब iPhone 17 के लिए भी Apple उसी प्रक्रिया को अपनाने जा रहा है, जिससे भारत को टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन के क्षेत्र में नई ताकत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बारिश में भीग जाए फोन तो क्या करें? जरूर बरतें ये सावधानियां, वरना हो जाएगा नुकसान