Instagram Auto Scroll: क्या आपको भी खाना खाते वक्त या किसी और काम के दौरान इंस्टाग्राम पर रील्स देखने की आदत है? अगर हां, तो आपके लिए इंस्टाग्राम एक नया और दिलचस्प फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर का नाम है ऑटो स्क्रॉल, जो अब यूज़र्स को बिना स्क्रीन को टच किए एक के बाद एक रील्स देखने की सुविधा देगा.
क्या है ऑटो स्क्रॉल फीचर?
इंस्टाग्राम का यह नया फीचर खासकर उन यूज़र्स के लिए है, जो खाना खाते वक्त, काम करते हुए, या फिर जब उनके हाथ फ्री न हों, तब भी बिना किसी रुकावट के रील्स देखना चाहते हैं. इस फीचर को ऑन करने के बाद, रील्स खुद-ब-खुद एक के बाद एक स्क्रॉल होती रहेंगी, और आपको बार-बार स्क्रीन टच करने की जरूरत नहीं होगी. फिलहाल, यह फीचर खास तौर पर आईफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, और कुछ यूज़र्स के अकाउंट्स में इसे रोलआउट भी किया जा चुका है.
कैसे करें ऑटो स्क्रॉल को एक्टिवेट
इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप में किसी एक रील पर जाना होगा. फिर, राइट साइड में नीचे की ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें. यहां आपको "Auto Scroll" फीचर दिखाई देगा, जो फिलहाल "Off" दिखेगा. इसे "On" करने के बाद, आप बिना स्क्रीन टच किए रील्स का मज़ा ले पाएंगे.
क्या है इसके फायदे और नुकसान
यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए सुविधाजनक है, जो किसी और काम में व्यस्त रहते हुए रील्स देखना पसंद करते हैं. अब आप खाना खाते हुए, या किसी काम के दौरान भी बिना बार-बार फोन को छुए, रील्स का आनंद उठा सकते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे एक और आदत बिगाड़ने वाला फीचर मान रहे हैं, क्योंकि इससे यूज़र्स के समय की बर्बादी बढ़ सकती है, और वे बिना रुके रील्स देखने में डूब सकते हैं.
कब मिलेगा ये फीचर?
यह फीचर अभी तक सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन Tech Burner और Viral Bhayani जैसे यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. हालांकि, फिलहाल यह फीचर हमारे पास मौजूद किसी भी आईफोन में दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन Tech Burner का कहना है कि यह फीचर जल्द ही सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा. अगर आप भी आईफोन यूज़र हैं, तो इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट रखें और चेक करते रहें कि आपके फोन में यह फीचर उपलब्ध हुआ है या नहीं.
इंस्टाग्राम का यह नया फीचर यूज़र्स को एक नई अनुभव देने के लिए तैयार है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. कुछ यूज़र्स इसे एक टाइम-पास फीचर मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे सोशल मीडिया के इस्तेमाल की आदतों को और बढ़ाने वाला मानते हैं.
यह भी पढ़ें: इस शहर में UPI पेमेंट लेना क्यों बंद कर रहे दुकानदार? सिर्फ कैश से कर रहे लेन-देन, जानें वजह