India-Pakistan Dispute : सिंधु-चिनाब का पानी रुका, पाकिस्तान का गला सूखा!

    नई दिल्ली: भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर स्थित चिनाब नदी पर बने सियाल और बगलिहार बांधों के फ्लडगेट्स बंद करने के फैसले से पाकिस्तान में जल संकट की स्थिति बनती दिख रही है. जानकारी के अनुसार, इस कदम के बाद पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी का प्रवाह 22 फीट से घटकर 15 फीट रह गया है.

    इस बदलाव का सबसे अधिक असर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के 24 प्रमुख शहरों पर पड़ सकता है, जहां की आबादी का बड़ा हिस्सा पीने के पानी और सिंचाई के लिए चिनाब पर निर्भर है.