देश की राजधानी दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भर रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब हवा में ही उसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट ने रात 9:25 बजे इंजन में गड़बड़ी का अलार्म महसूस होते ही कंट्रोल रूम को सूचना दी और तुरंत आपात लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी. निर्धारित समय से कुछ पहले यानी रात 9:42 बजे, विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में सबसे राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने दिल्ली से शाम करीब 8 बजे उड़ान भरी थी, हालांकि यह निर्धारित समय से लगभग 30 मिनट की देरी से रवाना हुई थी. यात्रा के बीच एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलट को फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला लेना पड़ा. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स ने भी पुष्टि की है कि फ्लाइट को रास्ते में मुंबई की ओर मोड़ा गया, जहां उसने सुरक्षित लैंडिंग की.
तकनीकी जांच जारी
इंडिगो एयरलाइंस और विमानन नियामक DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने इस मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक रिपोर्ट्स में यह इंजन फेल्योर बताया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी. इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और फ्लाइट की लैंडिंग प्रक्रिया को पूरी सावधानी के साथ नियंत्रित किया गया.
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या 6E 6271 में दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी का पता चला. प्रवक्ता ने कहा, “प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को डायवर्ट कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.”
अधिकारी ने आगे बताया कि शेष यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जबकि विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच और रखरखाव किया गया. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हमारे ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. इंडिगो में, ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है.”
ये भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान और तु्र्की का घमंड तोड़ेगा भारत, ये नया एयर डिफेंस सिस्टम चटाएगा धूल