जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ में की भारी गोलाबारी, पलवल के जवान दिनेश कुमार शहीद

    देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत मातृभूमि पर बलिदान हो गया. हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले लांस नायक दिनेश कुमार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण और उकसावे वाली गोलीबारी में शहीद हो गए.

    indian soldier dinesh Kumar killed in poonch bomb blast at india pakistan border
    Photo: Internet

    देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत मातृभूमि पर बलिदान हो गया. हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले लांस नायक दिनेश कुमार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण और उकसावे वाली गोलीबारी में शहीद हो गए. मात्र 32 वर्ष की आयु में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले दिनेश, उस समय ड्यूटी पर तैनात थे जब बुधवार सुबह पाकिस्तान ने फिर से सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी.

    हालिया ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में सटीक एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम तोड़ रहा है. इसी कड़ी में हुए हमले में लांस नायक दिनेश और उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जब एक मोर्टार का गोला उनके पास आ गिरा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिनेश को बचाया नहीं जा सका.

    गांव में पसरा मातम

    दिनेश अपने पीछे गर्भवती पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. जैसे ही उनके शहीद होने की खबर गांव में पहुंची, सन्नाटा छा गया. वीरता की इस मिसाल को अंतिम विदाई गुरुवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी. गांव, राज्य और पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है.

    सीमा पर सतर्क है भारत

    रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यह हमला पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के किया गया, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा और सटीक जवाब दिया है. नियंत्रण रेखा पर हालात पर नज़र रखी जा रही है और हमारी सेना पूरी तरह मुस्तैद है.

    ये भी पढ़ें: कब और कैसे बना ऑपरेशन सिंदूर का प्लान? एयरस्ट्राइक से दहल उठा आतंकिस्तान