लंदन: भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों को इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स III से मिलने का सम्मान मिला. यह विशेष मुलाकात सेंट जेम्स पैलेस स्थित क्लैरेंस हाउस गार्डन में हुई, जहां खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का पारंपरिक आतिथ्य के साथ स्वागत किया गया.
दोनों टीमों का इंग्लैंड में व्यस्त कार्यक्रम
भारतीय महिला टीम हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीत चुकी है. आगामी 16 से 22 जुलाई तक टीम को 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं. वहीं, पुरुष टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है, जिसमें फिलहाल मेज़बान टीम 2-1 से आगे है.
#WATCH | The United Kingdom: King Charles III met the Indian Men's Cricket team at St. James's Palace in London. pic.twitter.com/SjZU0DL6o1
— ANI (@ANI) July 15, 2025
सम्राट से संवाद और फोटो सेशन
इस शिष्टाचार भेंट में पुरुष टीम के कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल और मुख्य कोच गौतम गंभीर उपस्थित थे. वहीं महिला टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर ने किया.
किंग चार्ल्स III ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से संवाद किया और साथ में फोटो सेशन भी हुआ. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के प्रति उनके दृष्टिकोण, अनुभवों और वर्तमान श्रृंखलाओं को लेकर बातचीत की.
शुभमन गिल: 'सम्मान का अवसर'
कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "किंग चार्ल्स III से मिलना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने हमें आमंत्रित किया, यह सम्मानजनक अवसर हम जीवनभर याद रखेंगे."
#WATCH | London, UK | On meeting King Charles III, Team India skipper Shubman Gill says, "It was amazing to meet King Charles III and he was very kind and generous to call us. We had some really good conversations. King Charles III told us that the way our last batsman got out in… pic.twitter.com/M1Us18svHt
— ANI (@ANI) July 15, 2025
गिल ने बताया कि किंग चार्ल्स ने हाल ही में लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच पर भी चर्चा की और भारत के अंतिम विकेट के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से गिरने का उल्लेख किया. गिल ने कहा, "हमने उनसे सहमति जताई कि वह एक कठिन क्षण था, लेकिन हमें आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन का विश्वास है."
हरमनप्रीत कौर: 'बेहद सकारात्मक अनुभव'
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुलाकात को 'बेहद विशेष और प्रेरणादायक' बताया. उन्होंने कहा, "किंग चार्ल्स बेहद विनम्र और सहज व्यक्तित्व के हैं. हमारे लिए उनसे मिलना गर्व और सम्मान का विषय है."
#WATCH | London, UK | On meeting King Charles III, India women's cricket team captain Harmanpreet Kaur says, "It was a very nice experience meeting King Charles III. This was our first time meeting him and he was very friendly..."
— ANI (@ANI) July 15, 2025
She further says, "We have been playing good… pic.twitter.com/Iab65MXXKc
उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम की हालिया टी20 सीरीज़ जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे आगामी वनडे श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं.
टीमों को मिला भारतीय समुदाय का समर्थन
गिल ने यह भी कहा कि विदेश में खेलते समय भारतीय समर्थकों से मिलने वाला समर्थन टीम के लिए बेहद प्रेरणादायक होता है. उन्होंने कहा, "जहां भी हम जाते हैं, वहां भारतीय फैंस का प्यार और समर्थन हमारे साथ होता है. हम इसे अपनी ताकत मानते हैं."
ये भी पढ़ें- पहलगाम पर जिस SCO ने साधी चुप्पी, उसी मंच से दहाड़े जयशंकर, बोले- फिर ऐसा हुआ तो बर्बाद कर देंगे