ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से मिली भारतीय मेंस और विमेंस टीम, गिल बोले- यह हमारे लिए सम्मान की बात

    रत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों को इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स III से मिलने का सम्मान मिला.

    Indian men and women team met Britain King Charles III
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    लंदन: भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों को इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स III से मिलने का सम्मान मिला. यह विशेष मुलाकात सेंट जेम्स पैलेस स्थित क्लैरेंस हाउस गार्डन में हुई, जहां खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का पारंपरिक आतिथ्य के साथ स्वागत किया गया.

    दोनों टीमों का इंग्लैंड में व्यस्त कार्यक्रम

    भारतीय महिला टीम हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीत चुकी है. आगामी 16 से 22 जुलाई तक टीम को 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं. वहीं, पुरुष टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है, जिसमें फिलहाल मेज़बान टीम 2-1 से आगे है.

    सम्राट से संवाद और फोटो सेशन

    इस शिष्टाचार भेंट में पुरुष टीम के कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल और मुख्य कोच गौतम गंभीर उपस्थित थे. वहीं महिला टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर ने किया.

    किंग चार्ल्स III ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से संवाद किया और साथ में फोटो सेशन भी हुआ. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के प्रति उनके दृष्टिकोण, अनुभवों और वर्तमान श्रृंखलाओं को लेकर बातचीत की.

    शुभमन गिल: 'सम्मान का अवसर'

    कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "किंग चार्ल्स III से मिलना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने हमें आमंत्रित किया, यह सम्मानजनक अवसर हम जीवनभर याद रखेंगे."

    गिल ने बताया कि किंग चार्ल्स ने हाल ही में लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच पर भी चर्चा की और भारत के अंतिम विकेट के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से गिरने का उल्लेख किया. गिल ने कहा, "हमने उनसे सहमति जताई कि वह एक कठिन क्षण था, लेकिन हमें आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन का विश्वास है."

    हरमनप्रीत कौर: 'बेहद सकारात्मक अनुभव'

    भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुलाकात को 'बेहद विशेष और प्रेरणादायक' बताया. उन्होंने कहा, "किंग चार्ल्स बेहद विनम्र और सहज व्यक्तित्व के हैं. हमारे लिए उनसे मिलना गर्व और सम्मान का विषय है."

    उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम की हालिया टी20 सीरीज़ जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे आगामी वनडे श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं.

    टीमों को मिला भारतीय समुदाय का समर्थन

    गिल ने यह भी कहा कि विदेश में खेलते समय भारतीय समर्थकों से मिलने वाला समर्थन टीम के लिए बेहद प्रेरणादायक होता है. उन्होंने कहा, "जहां भी हम जाते हैं, वहां भारतीय फैंस का प्यार और समर्थन हमारे साथ होता है. हम इसे अपनी ताकत मानते हैं."

    ये भी पढ़ें- पहलगाम पर जिस SCO ने साधी चुप्पी, उसी मंच से दहाड़े जयशंकर, बोले- फिर ऐसा हुआ तो बर्बाद कर देंगे