भारत ने आधिकारिक तौर पर 2029 में 23वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों की मेजबानी के लिए बोली जीत ली है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 2029 विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों (डब्ल्यूपीएफजी) की मेजबानी गुजरात को मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अहमदाबाद को “भारत की खेल राजधानी” बनाने की दिशा में एक “बड़ा कदम” है।