India vs Pakistan War : पाकिस्तान ने कई जगहों पर लगाए वॉर सायरन

    पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत की तैयारी देख पाकिस्तान डर गया है. भारत की तरफ से युद्ध के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वाह के 29 शहरों में सायरन लगवाने के आदेश दिए हैं. पाक को डर है कि कहीं इंडियन एयरफोर्स उसके आतंकियों की फेवरेट डेस्टिनेशन को नेस्तनाबूत ना कर दे.