IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पर्थ में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज, रोहित शर्मा और विराट कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे. इस मुकाबले से पहले हम जानेंगे कि इस कड़ी टक्कर में किसका पलड़ा भारी रहा है और पिछली पांच सीरीज में दोनों टीमों ने क्या प्रदर्शन किया है.
हेड टू हेड: भारत या ऑस्ट्रेलिया, कौन है आगे?
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 152 वनडे मैच हो चुके हैं. इस दौड़ में ऑस्ट्रेलिया ने 84 मुकाबले जीतकर भारतीय टीम को पीछे छोड़ दिया है, जबकि भारत ने 58 मैचों में जीत हासिल की है. 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में भारत पर काबू जमाया हुआ है और इस लिहाज से वह एक मजबूत प्रतिद्वंदी साबित हुआ है.
पिछला वनडे मैच: जीत की झलक भारतीय टीम के नाम
दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 4 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था. उस मुकाबले में भारत ने बेहद रोमांचक 4 रनों से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.
पिछली पांच वनडे सीरीज का सारांश
इस बार क्या रहेगा खेल का रंग?
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के वापसी से भारतीय टीम की ताकत बढ़ी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने दमदार खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज में पूरा जोर लगाएगा. पर्थ की पिच और मौसम दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक और नतीजों से भरा रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-कोहली के साथ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जानें भारत की संभावित प्लेइंग XI