हॉकी एशिया कप में भारत की धमाकेदार शुरुआत, रोमांचक मुकाबले में चीन को 4-3 से हराया, देखें स्कोरकार्ड

    हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है.

    India defeated China in its first match in Hockey Asia Cup
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ Sociel Media

    राजगीर (बिहार): हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत ने एक कड़े और रोमांचक मुकाबले में चीन को 4-3 से पराजित किया. यह मैच न केवल स्कोर के लिहाज से बल्कि खेल की गुणवत्ता के मामले में भी शानदार रहा.

    भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाते हुए शानदार नेतृत्व किया, जबकि जुगराज सिंह ने एक गोल कर टीम की जीत में योगदान दिया. मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, खासकर तीसरे क्वार्टर में, जब स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था. अंत में भारत ने चौथे क्वार्टर में निर्णायक गोल दागकर जीत सुनिश्चित की.

    पहला क्वार्टर: चीन ने की तेज शुरुआत

    मैच की शुरुआत से ही चीन ने तेज और आक्रामक रुख अपनाया. 12वें मिनट में चीन के खिलाड़ी डु शिन्हाओ ने गोल करके अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. भारत ने इस क्वार्टर में कुछ मौके बनाए लेकिन उन्हें गोल में बदलने में असफल रहा. पहले 15 मिनट के बाद स्कोर 0-1 रहा और भारत पीछे था.

    दूसरा क्वार्टर: भारत की जबरदस्त वापसी

    • दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और नतीजे तुरंत देखने को मिले.
    • 18वें मिनट में जुगराज सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 कर दिया.
    • इसके ठीक दो मिनट बाद, 20वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने भी पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया और भारत को 2-1 की बढ़त मिल गई.
    • इस तेज़ वापसी के साथ भारत ने हाफ टाइम तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

    तीसरा क्वार्टर: जब स्कोर बराबरी पर पहुंचा

    • तीसरा क्वार्टर खेल का सबसे रोमांचक हिस्सा साबित हुआ.
    • 33वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 3-1 कर दिया.
    • हालांकि चीन ने हार नहीं मानी और अगले कुछ मिनटों में वापसी की.
    • 35वें मिनट में चेन बेन्हाइ ने एक शानदार फील्ड गोल किया.
    • 42वें मिनट में गाओ जीशेंग ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करके स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया.
    • इस दौरान भारत की रक्षापंक्ति थोड़ी कमजोर नजर आई और चीन ने इसका फायदा उठाया.

    चौथा क्वार्टर: हरमनप्रीत की हैट्रिक और भारत की जीत

    आखिरी क्वार्टर में मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर था, लेकिन भारत ने एक बार फिर अपना अनुभव दिखाया.

    47वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर पहले दो प्रयास नाकाम रहे लेकिन तीसरी बार हरमनप्रीत सिंह ने अपनी ताकतवर ड्रैग फ्लिक से गेंद को गोल में डाल दिया. इसके साथ ही उन्होंने हैट्रिक पूरी की और भारत को 4-3 की बढ़त दिलाई.

    इस बढ़त को भारत ने अंत तक बनाए रखा और मुकाबला जीत लिया.

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:

    गोलकीपर: सूरज करकेरा, कृष्णा बी पाठक

    डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह

    मिडफील्डर्स: सुमित, संजय, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, राज कुमार पाल

    फॉरवर्ड्स: अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह.

    ये भी पढ़ें- ट्रंप का टैरिफ हुआ बेअसर, और तेज दौड़ने लगी भारत की अर्थव्यवस्था, 7.8% की GDP ग्रोथ से दुनिया हैरान!