जो विराट और रोहित से नहीं हुआ, वो कारनामा करेंगे केएल राहुल! मैनचेस्टर में लगाने होंगे बस 11 रन

    23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जब भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे, तो मुकाबला सिर्फ जीत-हार का नहीं होगा. ये मुकाबला होगा उम्मीदों का, रिकॉर्ड्स का और आत्मगौरव का.

    ind-vs-eng-test-manchester-kl-rahul-records-cricket-news
    Image Source: ANI

    KL Rahul Records: 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जब भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे, तो मुकाबला सिर्फ जीत-हार का नहीं होगा. ये मुकाबला होगा उम्मीदों का, रिकॉर्ड्स का और आत्मगौरव का. टीम इंडिया के लिए इस मैच को जीतना ज़रूरी है, क्योंकि इंग्लैंड फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे है. अगर भारत को सीरीज़ में वापसी करनी है, तो ये मैच किसी फाइनल से कम नहीं. लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक और चीज़ पर सबकी नज़र टिकी होगी और वो हैं केएल राहुल.

    केएल राहुल का नाम इतिहास में दर्ज!

    इंग्लैंड की धरती पर 12 टेस्ट में अब तक 989 रन बना चुके राहुल अब 1000 के जादुई आंकड़े से महज 11 रन दूर हैं. अगर वो ऐसा कर लेते हैं, तो वो इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे। और जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली भी इस लिस्ट में अब तक शामिल नहीं हो पाए. अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर सके हैं. और अब उनके साथ खड़े होने का मौका केएल राहुल के पास है.

    इस सीरीज में राहुल का बल्ला बोला है!

    केएल राहुल इस टेस्ट सीरीज़ में अब तक शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने तीन मैचों में 375 रन 62.50 की औसत से बनाए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है, और हर बार उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत दी है. जब भी टीम मुश्किल में दिखी, राहुल ने मोर्चा संभाला। और अब मैनचेस्टर टेस्ट में फिर से उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

    विराट से आगे निकलने का मौका!

    अब ये भी दिलचस्प है कि राहुल के 989 रन, विराट कोहली के 976 रनों से आगे निकलने के बिल्कुल करीब हैं. कोहली ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट खेले हैं, लेकिन 1000 रन नहीं बना सके. ऐसे में राहुल अगर 11 रन बनाते हैं, तो विराट से पहले इस उपलब्धि को हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

    टीम इंडिया को है एक बड़े खिलाड़ी की ज़रूरत

    जब सीरीज़ के ऐसे मोड़ पर टीम खड़ी हो, तो ज़रूरत होती है उस खिलाड़ी की जो दबाव में भी चमक जाए, और इस वक्त वो भरोसा केएल राहुल पर है. मैनचेस्टर टेस्ट सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि राहुल के लिए एक मौका है खुद को लीजेंड्स की लिस्ट में शामिल करने का.

    बल्ला बोलेगा या नहीं?

    भारतीय फैंस की उम्मीदें, टीम इंडिया की जीत की राह और इतिहास रचने की दहलीज़ — ये सब कुछ अब एक खिलाड़ी के कंधों पर है… और वो हैं केएल राहुल. क्या वो 1000 रन का आंकड़ा छू पाएंगे? क्या मैनचेस्टर में भारत वापसी कर पाएगा? क्या इतिहास दोहराया जाएगा? 23 जुलाई को सबकी निगाहें सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि राहुल के हर रन पर होंगी.

    ये भी पढ़ें- खत्म हुआ अफ्रीका का विश्व युद्ध! तीन दशकों के संघर्ष में 70 लाख लोग हुए प्रभावित